Search

बिहार के बाद अब मध्यप्रदेश की नदी में तैरते मिले शव, रुंज नदी से 6 शव बरामद

Lagatar Desk : कोरोना महामारी की दूसरी लहर में मरने वालों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है. कुछ दिन पहले तक श्मशान में अंतिम संस्कार के लिए लाइन लगानी पड़ रही है. कब्रिस्तान में जगह कम पड़ रहे थे. लोग शव को छोड़ कर भाग रहे है. ऐसे में शवों को नदी में बहाने को लोग मजबूर हो गये है. कुछ दिन पहले बिहार के बक्सर में गंगा नदी में तैरती लाश मिली थी. अब मध्य प्रदेश के पन्ना में भी रुंज नदी में लाशें मिलने से सनसनी फैल गई है. आसपास के लोगों के संक्रमण का डर का माहौल पैदा हो गया है.


रुंज नदी में तैराता मिला 6 शव


पन्ना जिले के रुंज नदी में लाशों की ढ़ेर देखने को मिल रहा है. पन्ना जिले के नन्दनपुर गांव के पास नदी के किनारे 6शव मिले है. ग्रामीणों का कहना है कि नदी के अंदर और भी शव है. जो अभी तक बाहर नहीं आ पाये है.


पिछले 3-4 दिनों से मिल रहा शव

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 3-4 दिनों से शव के मिलने का सिलसिला जारी है. लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. लोगों ने आशंका जतायी है कि कोरोना से मरने वाले लोगों को जलाने के बाजये लोग नदी में बहा दे रहे है. रुंज नदी मुख्यतः पन्ना जिले की सीमा में ही बहती है.


बक्सर के गंगा नदी में तैरते मिला शव

बता दें कि 3 मई को बिहार के बक्सर जिले के चौसा गंगा घाट पर दर्जनों शव नदी में तैरते मिली है. इससे इलाके में महामारी फैलने को लेकर लोग भयभीत हैं. लोगों के अनुसार शवों की संख्या लगभग 150 बताई जा रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp