LagatarDesk : मार्च महीने में आम जनता को महंगाई की चौतरफा मार पड़ी है. मार्च में दूध, मैगी और एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है. वहीं 137 दिनों बाद आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल 80 पैसे महंगा हुआ है. वहीं अब टाटा मोटर्स ने कमर्शियल व्हीकल्स के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है. 1 अप्रैल 2022 से कमर्शियल व्हीकल्स के दाम में 2 से 2.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी होगी.
कच्चे माल महंगे होने के कारण कंपनी बढ़ायेगी कीमत
टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल व्हीकल रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. यह बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल और एडिशन के आधार पर पूरे रेंज में लागू होगी. कंपनी ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण कच्चे तेल और कमोडिटी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इससे वाहनों की लागत बढ़ रही है. इस्पात, एल्युमीनियम एवं अन्य कीमती धातुओं समेत कमोडिटी और अन्य कच्ची सामग्री की कीमतें बढ़ने के कारण उसे अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतें बढ़ानी पड़ रही है.
इसे भी पढ़े : लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 80 पैसे महंगे हुए ईंधन, रांची में पेट्रोल 100 के पार
मर्सिडीज की कारें भी 50,000 से 5 लाख तक होगी महंगी
लग्जरी कार बनाने वाली मर्सिडीज बेंज इंडिया की गाड़ियां भी अगले महीने यानी 1 अप्रैल 2022 से महंगी हो जायेंगी. कंपनी ने सभी मॉडल की गाड़ियों के दाम 3 फीसदी तक बढ़ाने की घोषणा की है. जिसके बाद कारें 50,000 से 5 लाख रुपये तक महंगी हो जायेंगी. कंपनी ने कहा कि लॉजिस्टिक्स के साथ उत्पादन की लागत लगातार बढ़ रही है. जिसकी वजह से कंपनी ने यह कदम उठाया है.
इसे भी पढ़े : हैदराबाद : कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, 8 मजदूर जिंदा जले
पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस हुआ महंगा
आपको बता दें कि मंगलवार को आम लोगों को महंगाई का डबल झटका लगा है. कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा किया है. इससे पहले अक्टूबर 2021 में एलपीजी सिलेंडर महंगा हुआ था. वहीं दूसरी तरफ तेल कंपनियों ने 137 दिनों बाद लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.
इसे भी पढ़े : पूर्णिया : प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियों काबू पाने में जुटी