Search

पीएम मोदी के बाद आज योगी पर हल्ला बोला अखिलेश ने, कहा, वे जानते हैं गंगा गंदी है, इसलिए डुबकी नहीं लगाई

Lucknow : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंगा नदी में डुबकी इसलिए नहीं लगाई, क्योंकि वह जानते हैं कि गंगा नदी गंदी है. अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने गंगा की सफाई पर करोड़ों खर्च किये हैं, लेकिन सीएम योगी को पता है कि गंगा में गंदगी है, इसलिए उन्होंने उसमें डुबकी नहीं लगाई. अखिलेश यादव ने गंगा नदी के गंदा होने का दावा करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी पर हल्ला बोला है. इस क्रम में अखिलेश ने कहा, सवाल यह है कि क्या मां गंगा कभी साफ होंगी? कहा कि मिल रहा फंड खर्च हो रहे हैं, लेकिन नदी साफ नहीं हो रही है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव आज मंगलवार को यूपी के जौनपुर में हैं. वहां वह समाजवादी विजय यात्रा निकाल रहे हैं. इसे भी पढ़ें : पंजाब,">https://lagatar.in/announcement-of-elections-in-five-states-including-punjab-up-in-the-first-half-of-january-ec-visit-from-tomorrow/">पंजाब,

यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा जनवरी के फर्स्ट हॉफ में! EC का दौरा कल से

भाजपा नेताओं ने अखिलेश के बयान को शर्मनाक बताया

जान लें कि इससे पहले कल पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर बयान देकर अखिलेश यादव विवादों में फंस गये थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल वाराणसी के ललिता घाट पर  गंगा में डुबकी लगाई थी. श्री मोदी वहां काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने पहुंचे थे.  पीएम के दौरे पर अखिलेश ने बयान दिया, जिसपर विवाद हो गया.  अखिलेश ने कल पीएम मोदी की वाराणसी में मौजूदगी पर कहा, आखिरी समय में वहीं पर रहा जाता है. भाजपा नेताओं ने अखिलेश के बयान को शर्मनाक बताया. इसे भी पढ़ें : 12">https://lagatar.in/opposition-took-out-a-march-in-protest-against-the-suspension-of-12-mps-rahul-said-it-is-the-murder-of-democracy-modi-does-not-come-to-the-house/">12

सांसदों के निलंबन के विरोध में  विपक्ष ने मार्च निकाला, राहुल बोले, यह लोकतंत्र की हत्या है, सदन में नहीं आते मोदी

अखिलेश यादव जौनपुर जिले के छह स्थानों पर जनसभा को  संबोधित करेंगे

भाजपा ने हल्ला बोलते हुए कहा, यह अखिलेश की मानसिकता को दर्शाता है. आगे कहा गया कि चुनाव में दिख रही हार से बौखलाये अखिलेश अपना संतुलन खो बैठे हैं. खबरों के अनुसार अखिलेश यादव जौनपुर जिले के छह स्थानों पर जनसभा को  संबोधित करेंगे. वाराणसी से सटे जिले जौनपुर में विधानसभा की 9 सीटें आती हैं, वाराणसी में विधानसभा की 8 सीटें हैं. 2017 के चुनाव में जौनपुर की 9 में से 5 सीटों (बदलापुर, जौनपुर सदर, जाफराबाद, केराकत और मढ़ियाहू) पर भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) जीती थी, जबकि सपा के खाते में महज तीन सीटें आयी थी. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp