Ranchi: राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अफसरों को रिटायरमेंट के बाद आइएएस संवर्ग में प्रोन्नति मिली है. इस अफसरों को यह प्रमोशन 2017 की रिक्ति के विरूद्ध दी गई है. जिन अफसरों को प्रोन्नति मिली है, उनमें - दिगेश्वर तिवारी और मुकुंद दास के नाम शामिल है. बताते चलें कि 2017 में राज्य प्रशासनिक सेवा के 17 अफसरों को आइएएस संवर्ग में प्रोन्नति मिली थी. कार्मिक मंत्रालय ने इसका आदेश जारी कर दिया. इसे भी पढ़ें -ऑक्सफैम">https://lagatar.in/oxfam-report-britain-looted-us-64-82-trillion-from-india-between-1765-and-1900/">ऑक्सफैम
रिपोर्ट : ब्रिटेन ने 1765 से 1900 के बीच भारत से 64.82 खरब अमेरिकी डॉलर की लूट की [wpse_comments_template]
रिटायरमेंट के बाद दो अफसरों को IAS संवर्ग में मिली प्रोन्नति

Leave a Comment