Search

शरद पवार के बाद संजय राउत को भी आया धमकी भरा कॉल, कहा- सुबह मीडिया में बोलना बंद करो, वरना...

Mumbai : शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत को जान से मारने की धमकी मिली है. यह जानकारी संजय राउत के भाई और विधायक सुनील राउत ने दी है. सुनील राउत ने बताया कि 8 जून गुरुवार शाम को उनके फोन पर धमकी भरा कॉल आया. धमकी देने वाले ने कहा कि अपने भाई से कहो कि रोज का ये मीडिया में सुबह-सुबह बोलना बंद कर दे, वरना उसे गोली मार देंगे. सुनील राउत ने धमकाने वाले का कॉल रिकॉर्ड कर लिया था. जिसे उन्होंने जारी कर दिया है. (पढ़ें, अवैध">https://lagatar.in/illegal-mining-case-ed-seizes-property-documents-worth-rs-11-crore-in-dhanbad-hazaribagh-kolkata-and-patna/">अवैध

खनन केस: ED ने धनबाद, हजारीबाग, कोलकाता और पटना में 11 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज किए जब्त)

शरद पवार को भी जान से मारने की मिली धमकी

इधर महाराष्ट्र के एक और विपक्षी नेता को जान से मारने की धमकी दी गयी है. सोशल मडिया साइट ट्विटर के जरिये यह धमकी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (NCP) के चीफ शरद पवार को दी गयी है. ट्विटर पर आपत्तिजनक बातों के साथ लिखा है कि शरद पवार का अंजाम भी दाभोलकर वाला होगा. इसको लेकर एनसीपी सांसद और शरद पवार की बेटी सुपिया सुले और पार्टी के शिष्टमंडल मुंबई पुलिस आयुक्त से मिलने पहुंचे और कार्रवाई करने की मांग की. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-fire-breaks-out-at-new-born-child-hospital-20-newborns-rescued-safely/">दिल्ली

: न्यू बॉर्न चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी आग, 20 नवजातों को सुरक्षित बचाया गया
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp