नहीं साबित कर पायी टेंडर देने में हुआ था भ्रष्टाचार, CBI कोर्ट ने FCI के तत्कालीन GM को किया बरी इसे भी पढ़ें - 10">https://lagatar.in/in-10-days-bhool-bhulaiya-2-entered-the-club-for-100-crores-business-of-146-85-crores-in-the-world-wide/">10
दिन में ‘भूल भुलैया 2’ 100 करोड़ में क्लब में हुई शामिल, वर्ल्ड वाइड में 146.85 करोड़ का किया बिजनेस
नकल लीजिये और आगे बढिये- सीओ
ऑडियो में उमेश गोप बड़गाईं सीओ से यह पूछ रहे हैं कि उनकी आपत्ति के बावजूद विवादित भूमि का म्यूटेशन विष्णु अग्रवाल के नाम पर क्यों किया गया. जिसके जवाब में सीओ मनोज कुमार ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि बार-बार फोन मत कीजिये, अगर आपको गलत लग रहा है तो आगे बढिये. इतना ही नहीं बड़गाईं सीओ ने आपत्ति करने वाले व्यक्ति से ये भी कहा कि म्यूटेशन का टाइटल सूट से कोई मतलब नहीं है, नकल लीजिये और आगे बढ़िए. इसे भी पढ़ें - चुनावी">https://lagatar.in/election-strategist-prashant-kishor-started-jan-suraj-yatra-said-blue-print-of-next-15-years-is-ready/">चुनावीरणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शुरू की जन सुराज यात्रा, कहा – अगले 15 साल का ब्लू प्रिंट तैयार
इस जमीन के तीन दावेदार आये है सामने
बता दें कि रांची के चेशायर होम रोड स्थित जिस 60 कठा भूखंड की डील पुनीत भार्गव ने की है. उसके तीन दावेदार अब तक सामने आ चुके हैं. पहला दावेदार हैं उमेश गोप जो खुद को असली मालिक बता रहे हैं. उन्होंने लगातार. इन को उक्त भूखंड से जुड़े कई दस्तावेज दिए हैं. यहां तक की खतियान में भी उमेश गोप के पूर्वजों का ही नाम दर्ज है. दूसरे दावेदार हैं लखन सिंह जिनके पिता हैं काली राम सिंह, इनके नाम से हुई रजिस्ट्री के दस्तावेज भी लगातार के पास मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक लखन सिंह के नाम से बने दस्तावेज कलकत्ता के रिकॉर्ड रूम में मौजूद है जो कि संदेहास्पद है. तीसरा दावेदार हैं राजेश राय जिनके पिता हैं जगदीश राय, पुनीत भार्गव को इनके द्वारा ही जमीन की रजिस्ट्री की गई है. पुनीत भार्गव ने जमीन को खरीदने के बाद विष्णु अग्रवाल ने नाम रजिस्ट्री कर दी . इसे भी पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/genome-sequencing-machine-became-a-problem-for-the-health-department-5-crore-33-lakh-machine-was-purchased-without-tender/">BIGNEWS: जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन बनी स्वास्थ्य विभाग के गले की फांस, बिना टेंडर खरीदी गयी 5.33 करोड़ की मशीन [wpse_comments_template]

Leave a Comment