Ramgarh : रामगढ़ के बाजारटांड़ स्थित साईं मार्बल के समीप शनिवार की सुबह टेंपो पलट जाने से एक छात्रा की मौत हो गई. छात्रा नेहा कुमारी (20 वर्ष) परीक्षा देने टेंपो से जीएम कॉलेज भुरकुंडा जा रही थी. वह कोठार निवासी संजय ठाकुर की पुत्री थी.बाजार टांड़ के समीप टेंपो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें नेहा कुमारी की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद टेंपो चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
आक्रोशित परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करने दिया और सदर शव को लेकर दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग (एनएच-23) को जाम कर दिया है. परिजन टेंपो चालक की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग कर रहे हैं. सूचाना मिलते ही रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं. बाद में पुलिस ने मार्ग को परिवर्तित कर गाड़ियों का आवागमन चालू कराया. रामगढ़ के कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों समझाने के प्रयास में जुटे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment