Search

मोरहाबादी से दुकान हटाने के आदेश के बाद सड़क पर उतरे दुकानदार और स्टाफ

Ranchi : प्रशासन द्वारा मोरहाबादी मैदान के पास लगने वाले दुकानों को हटाने का आदेश दिया गया है.  जिसे हजारों दुकानदारों और वहां काम करने वाले स्टाफों को रोजी- रोटी की समस्या सताने लगी है. दुकानदार अपने दुकान बचाने के लिए सड़क पर उतर आये है. बता दें कि शुक्रवार को एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता  ने मोरहाबादी में धारा 144 लागू करते हुए दुकानों को हटाने का आदेश दिया है. सभी दुकानदारों को 24 घंटे के अंदर उस जगह को खाली करने का आदेश दिया गया है. इसे भी पढ़ें - मोरहाबादी">https://lagatar.in/morhabadi-bullet-case-another-criminal-involved-in-kalu-lamas-murder-arrested/">मोरहाबादी

गोली कांड : कालू लामा की हत्या में शामिल एक अन्य अपराधी गिरफ्तार

सरकार और प्रशासन अपनी नाकामियों का पल्ला हम गरीब दुकानदारों पर झाड़ रही है

बता दें कि मोरहाबादी में लगभाग 280 दुकान चलते है. सभी दुकानदार अपने परिवार के साथ सड़क पर उतर आये है. मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रोशन ने कहा कि सरकार और प्रशासन अपनी नाकामियों का पल्ला हम गरीब दुकानदारों पर झाड़ रही है. बीतेदिनों हुई गोलीबारी से हमारा क्या लेना देना है. हम यहां अपना पेट पालने के लिए दुकानें लगा रहे हैं. सरकार यह तुगलकी फरमान को वापस ले. हम यहां से नहीं हटेंगे चाहे इसके लिए गोली ही क्यों ना खानी पड़े. इसे भी पढ़ें - मेडिका">https://lagatar.in/the-munjal-family-reached-the-high-court-to-get-the-possession-removed-while-claiming-the-plot-located-near-medica/">मेडिका

के पास स्थित भूखंड पर दावा करते हुए कब्जा हटवाने के लिए हाईकोर्ट पहुंचा मुंजाल परिवार

दुकान से हमारा भरण- पोषण होता है- महिला दुकानदार 

महिला दुकानकार मालती और नगीता ने कहा कि हम संयुक्त रूप से एक चाय की दुकान चलाते है. अगर सरकार दुकानें हटा रही है तो हटा दे, लेकिन हमें रोजगार दे. अगर दुकान हटा दिया जायेगा तो हमारे पास रोजगार नहीं होगा. हम बच्चों को कैसे पढ़ायेंगे इसी दुकान के भरोसे हमारा भरण-पोषण होता है. इसे भी पढ़ें - Breaking">https://lagatar.in/breaking-the-minister-gave-a-green-signal-on-the-opening-of-the-school-college-schools-will-open-in-the-second-week-of-february/">Breaking

: स्कूल- कॉलेज खोलने पर मंत्री ने दिया ग्रीन सिग्नल, फरवरी के दूसरे सप्ताह में खुलेंगे स्कूल

जानें क्या है मामला

बीते गुरूवार को मोरहाबादी मैदान में गैंगवार हुआ था. जिसमें एक अपराधी कालू लांबा की गोली लगने से मौत हो गयी थी. मोरहाबादी के आस-पास स्थित लोगों की सुरक्षा को देखते हुए एसडीओ ने दुकानों का हटाने और धारा 144 लागू किया है. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-section-144-will-be-implemented-in-morhabadi-there-will-be-no-handcart-1000-shops-will-be-affected/">रांची

: मोरहाबादी में धारा 144 लागू, नहीं लगेगा ठेला खोमचा, 1000 दुकानों पर दिखेगा असर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp