Search

प्लेन क्रैश की घटना के बाद धनबाद में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के सभी कार्यक्रम रद्द

मंत्री ने हादसे पर जताया गहरा दुःख

Dhanbad : गुजरात के अहमदाबाद में प्लेन क्रैश की घटना के बाद केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने धनबाद में अपने सभी निर्धारित कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को मंत्री अन्नपूर्णा देवी को धनबाद में कई कार्यक्रमों में भाग लेना था. वह धनबाद पहुंच भी गई थीं. सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने प्लेन क्रैश की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया. कहा कि प्लेन में कुल 242 लोग सवार थे और प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में भारी जान-माल की क्षति हुई है.

 मंत्री ने शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरे देश के लिए बेहद पीड़ादायक क्षण है.उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार की ओर से राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चल रहा है. वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए उन्होंने भाजपा के सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द करने का निर्णय लिया है.उन्होंने सभी से अपील की कि इस कठिन घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हों और उनकी सहायता के लिए जो भी संभव हो करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp