Ranchi: सचिवालय के बाद अब थाना में भी सांप की इंट्री हो गई है. लगभग एक महीने पहले परिवहन विभाग में सांप फ़ाइलों में कुंडली मार कर बैठा था, जिसके बाद विभाग के परिसर में हड़कंप मच गया था. इसका बाद सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया. तब सांप को पकड़ा गया.
अब रविवार को डोरंडा थाना में फ़ाइलों की निगरानी करता सांप नजर आया. सांप को देखते ही थाना में मौजूद पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. इसके बाद सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया. फिर इंडियन रेट स्नेक को रमेश कुमार ने रेस्क्यू किया.

सचिवालय के बाद अब थाना में भी सांप,फाइलों की कर रहा था निगरानी

Leave a Comment