Search

दो सालों बाद भव्य तरीके से होगी दुर्गा पूजा, रांची जिला प्रशासन अलर्ट

Ranchi:  दो साल बाद दुर्गा पूजा भव्य तरीके से मनाये जाने की तैयारी चल रही है. इसे लेकर रांची जिला प्रशासन भी सजग है. जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा समिति को कई दिशा निर्देश जारी किया है. भारी पुलिस बल की तैनाती में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा. श्रद्धालुओं की भीड़ पूरे दो सालों बाद फिर से पंडालों में देखने को मिलेगी. बड़े बड़े पंडालों में माता रानी के स्वागत के लिए पूरी राजधानी तैयार है. इसे भी पढ़ें–धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-there-was-a-stir-in-the-area-due-to-landslide-in-akashkinari-settlement/">धनबाद

: आकाशकिनारी बस्ती में भू धंसान से इलाके में मचा हड़कंप
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/ddd-2-3.jpg"

alt="" width="600" height="350" />

पंडालों के लिए गाइडलाइंस जारी

  • पंडालों के अंदर फायर सेफ्टी इक्विपमेंट लगाने का निर्देश.
  • सुरक्षा के लिए एसओपी बनाए गए हैं.
  • सीसीटीवी से रखी जायेगी नजर.
  • बिजली के तारों के नीचे कोई भी पंडाल न हो.
  • एंट्री-एग्जिट गेट अलग-अलग होने चहिए.
  • पंडालों में लाइट की व्यवस्था अच्छी हो.
  • किसी भी तरह के आपत्तिजनक गाने न बजाए जाएं.
  • पंडाल में महिला और पुरुष के गेट अलग-अलग हो.
  • पंडाल में अपने-अपने वॉलंटियर होने चहिए.
  • सादे कपड़ों में पुलिस बल की तैनाती
इसे भी पढ़ें–धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-movement-if-the-government-does-not-re-hired-nutrition-sakhis-soni/">धनबाद

: सरकार ने पोषण सखियों को दोबारा काम पर नहीं रखा तो आंदोलन- सोनी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp