क्या है मामला
मालूम हो कि अपनी मांगों को लेकर जेपीएससी अभ्यर्थी पिछले 54 दिनों से आंदोलन पर हैं. इनका आरोप है कि पीटी परीक्षा में गड़बड़ी हुई है. पीटी परीक्षा में सीरियल नंबर से अभ्यर्थी पास कर दिये गये. जेपीएससी ने भी गड़बड़ी की बात मानी है. पर परीक्षा को रद्द नहीं किया. इसे भी पढ़ें – दुमका">https://lagatar.in/dumka-mla-lobin-hembram-sitting-on-dharna-demanding-justice-for-tribal-girl/">दुमका: धरना पर बैठे विधायक लोबिन हेंब्रम, आदिवासी लड़की को न्याय दिलाने की मांग की [wpse_comments_template]

Leave a Comment