Search

अनुबंध शिक्षकेतर कर्मचारियों का समायोजन की मांग पर राजभवन के समक्ष आंदोलन जारी

Ranchi : झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय अनुबंध शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के बैनर तले राजभवन के समक्ष अनुबंध कर्मचारियों का शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन पिछले 100 दिनों से अधिक समय से जारी है. गुरुवार को सैकड़ों कर्मचारियों ने साक्षरता अभियान चलाकर विरोध जताया और सरकार से अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की.

 

कर्मचारियों ने बताया कि वे पिछले 10 से 15 वर्षों से पुस्तकालय, क्लर्क, कंप्यूटर ऑपरेटर, सफाई कर्मी, माली आदि के रूप में निष्ठा और ईमानदारी से सेवा दे रहे हैं. लेकिन मार्च 2025 में उन्हें सेवा से हटा दिया गया. इससे वे आजीविका संकट से जूझ रहे हैं.इससे पहले 11 जून को कर्मचारियों ने बूट पॉलिश और 16 जून को भिक्षाटन कार्यक्रम के माध्यम से भी अपना विरोध प्रकट किया था. बावजूद इसके राज्य सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब तक कोई ठोस पहल नहीं की है.गुरुवार को प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने यज्ञ-हवन कर राज्य सरकार, राजभवन और विश्वविद्यालय प्रशासन से पुनः समायोजन की मांग की. संघ ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp