Search

अग्निपथ योजना : कानपुर की मस्जिदों से आज होगी अपील, मुस्लिम नौजवान भी अग्निवीर बनें

Kanpur : अग्निपथ योजना को लेकर उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर आयी है. खबर यह कि कानपुर में जुमे की नमाज के दिन आज शहर की कई मस्जिदों में मुस्लिम युवाओं से अपील की जायेगी कि वे अग्निपथ योजना में बढ़चढ़कर हिस्सा लें. जानकारी के अनुसार आल इंडिया सुन्नी उलेमा काउन्सिल द्वारा शुरू की जा रही इस पहल में शहर के आधा दर्जन मस्जिद शामिल होगी. आजतक के अनुसार आल इंडिया सुन्नी उलेमा काउन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोम्मद सलीस ने कहा कि वे अपने मुस्लिम नौजवानों से अपील कर रहे हैं, ताकि उनमें अनुशासन आयेगा और उन्हें रोजगार भी मिलेगा. साथ ही देशसेवा में उनकी भागेदारी बढ़ेगी. बताया कि हमारी बात कई मस्जिदों से हो गयी है, जहां से आज अपील की जायेगी. इसे भी पढ़ें : आज">https://lagatar.in/today-is-zuma-uttar-pradesh-on-high-alert-police-conducted-flag-march-in-sensitive-cities-administrations-eyes-on-religious-places/">आज

जुमा है, उत्तर प्रदेश हाई अलर्ट पर, संवेदनशील शहरों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया, धार्मिक स्थलों पर प्रशासन की नजर

आल इंडिया सुन्नी काउन्सिल के देश भर में लाखों सदस्य है

हाजी मोम्मद सलीस क अनुसार उन्होंने नानपारा मस्जिद. जाजमऊ मस्जिद, कल्याणपुर मस्जिद समेत आधा दर्जन मस्जिदों के इमामों से बात कर ली है, आज वो अपील करेंगे. इसके बाद शहर की चार सौ मस्जिदों को हम पत्र लिखकर इस योजना के प्रचार-प्रसार की अपील करने को कहेंगे, हम चाहते हैं कि अग्निपथ योजना में मुस्लिम भी शामिल हों. हाजी मोम्मद सलीस ने कहा है कि आल इंडिया सुन्नी काउन्सिल के देश भर में लाखों सदस्य है, काउन्सिल से बड़ी संख्या में मौलाना जुड़े हैं, ऐसे में ये अपील निश्चित रूप से अग्निपथ को लेकर बड़ा प्रयास साबित होगी. हाजी सलीस मुस्लिम समाज के मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने के लिए जाने जाते हैं. इसे भी पढ़ें :  गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-riots-supreme-court-dismisses-zakia-jafris-plea-sit-had-given-clean-chit-to-narendra-modi-sc-accepts-investigation-report-as-correct/">गुजरात

दंगा : Supreme Court ने जाकिया जाफरी की याचिका खारिज की, SIT ने नरेंद्र मोदी को दी थी क्लीन चिट, SC ने जांच रिपोर्ट को सही माना  

अग्निपथ योजना के बारे में जाने

अग्निपथ योजना के तहत चार साल के लिए युवाओं को सेना में भर्ती किया जायेगा. इसके लिए आयुसीमा 17.5 से 21 साल के बीच रखी गयी है. हालांकि, इस साल छूट दी गयी है. इस साल 23 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं. 2022 मे 46 हजार युवाओं को भर्ती किया जायेगा. इस योजना के तहत तीनों सेनाओं में युवा चार साल के लिए भर्ती होंगे. ये अग्निवीर कहलायेंगे. अग्निवीरों की सैलरी 30 हजार होगी. सैलरी हर साल बढ़ेगी. चौथे साल 40 हजार रुपये महीने सैलरी मिलेगी. इसके अलावा अग्निवीरों को 48 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा. चार साल की सेवा पूरी होने के बाद 25% युवा सेना में आगे बरकरार रहेंगे. इन्हें और 15 साल तक सेना में सेवा करने का मौका मिलेगा. इस दौरान सेनाओं के कानून और शर्तें इन पर लागू होंगी. जानकारी के अनुसार सेना में अब सीधी भर्ती न होकर अग्निपथ योजना के जरिए ही भर्ती की जायेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp