योजना : दूसरे दिन भी बिहार में छात्रों का बवाल, आगजनी, पत्थरबाजी और सड़कों को किया जाम इसे भी पढ़ें - राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-told-ed-during-interrogation-transactions-related-to-young-indians-acquisition-of-ajls-assets-were-handled-by-motilal-vora/">राहुल
गांधी ने ED को पूछताछ में बताया, AJL की संपत्ति के यंग इंडियन के अधिग्रहण से संबंधित लेनदेन मोतीलाल वोरा देखते थे
बिहार में भी हो रहा प्रदर्शन
बता दें कि अग्निपथ योजना का विरोध तेज होता जा रहा है. बुधवार को बिहार के कई जिलों के युवाओं ने प्रदर्शन किया. युवा सड़क, रेलवे पटरी पर जमा होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है. बिहार के बक्सर में युवाओं ने पत्थरबाजी भी की है. जिससे कई ट्रेने प्रभावित हुई है. आज सुबह भी बिहार और दिल्ली में प्रदर्शन जारी है. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-violence-case-watch-in-the-video-miscreants-had-fired-there-was-an-attempt-to-snatch-weapons-from-the-police/">रांचीहिंसा मामला : वीडियो में देखें, उपद्रवियों ने की थी फायरिंग, पुलिस से हथियार छीनने का हुआ था प्रयास
भारतीय सेना में शॉर्ट टर्म के लिए सैनिकों की भर्ती की जायेगी
बता दें कि भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में शॉर्ट टर्म के लिए सैनिकों की भर्ती की जायेगी. इस योजना के तहत हर साल करीब 40-45 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जायेगा. युवा साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के बीच के होंगे. यह भर्ती मेरिट और मेडिकल टेस्ट के आधार होगी. जिसमें सैनिकों को 6 महीने की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग दी जायेगी. इस योजना से बने सैनिकों की मासिक वेतन 30-40 हजार के साथ अन्य लाभ भी दिये जायेंगे. चार साल पूरे होने के बाद इन सभी अग्निवीरों की सेवा समाप्त हो जाएगी और फिर नई भर्तियां की जायेंगी. सेवा समाप्त होने वाले 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी काडर में भर्ती किया जाएगा. इसे भी पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-show-cause-to-ranchi-ssp-clarification-sought-in-two-days-know-the-whole-matter/">BIGBREAKING : रांची SSP को शो कॉज, दो दिनों में मांगा गया स्पष्टीकरण, जानें पूरा मामला [wpse_comments_template]

Leave a Comment