Search

Agnipath Scheme: देशभर में हो रहा विरोध, कहीं ट्रेन में लगायी आग तो कहीं चली गोली

Lagatar Desk : केंद्र सरकार की स्कीम अग्निपथ के खिलाफ बिहार से शुरू हुआ विरोध-प्रदर्शन अब देश के छह राज्यों तक पहुंच गया है. बिहार के साथ ही अब झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में भी नौजवान सड़कों पर उतर आए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा के गुरुग्राम और पलवल में जबरदस्त तोड़फोड़ की गई है. पलवल में तो फायरिंग भी हुई है. हरियाणा के रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ से भी विरोध प्रदर्शन की खबरें हैं. दिल्ली में भी तगड़ा विरोध किया गया है. प्रीत विहार और मुखर्जी नगर के कुछ हिस्सों में नाराज नौजवानों ने विरोध प्रदर्शन किया है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, बनारस, लखनऊ, बस्ती में भी विरोध प्रदर्शन की खबरें हैं. सबसे तगड़ा विरोध बिहार में हो रहा है. यहां 5 ट्रेनों की कई बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया. इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट कर कहा है कि अग्निपथ योजना नौजवानों के उज्जवल भविष्य के लिए है. इसे गलत तरीके से नौजवान नहीं लें और न ही किसी के बहकावे में आएं. आपको बता दें कि यूपी के अलीगढ़ और बुलंदशहर में भी हजारों नौजवानों ने इस स्कीम का विरोध किया है. इसे भी पढ़ें - बंद">https://lagatar.in/vendor-market-remained-closed-372-shopkeepers-on-indefinite-strike-in-protest-against-the-notice-of-municipal-corporation/">बंद

रहा वेंडर मार्केट, नगर निगम के नोटिस के विरोध में बेमियादी हड़ताल पर 372 दुकानदार

बिहार में विरोध में हुई ट्रेन में आगजनी

बिहार के मुजफ्फरपुर और बक्सर में नेशनल हाईवे को जाम कर दिया गया है. खबर लिखे जाने तक आवागमन ठप था. भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर आर्मी की तैयारी कर रहे जवानों ने इंटरसिटी एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया. उधर, बक्सर में उग्र छात्रों ने डुमरांव रेलवे स्टेशन पर आगजनी की. जहानाबाद में छात्रों ने ट्रेनें रोक ली और सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन किया. नवादा के विधायक पर भी इन नाराज नौजवानों ने हमला किया है. उधर, राजस्थान में भी इस योजना का तगड़ा विरोध किया जा रहा है. हजारों की संख्या में युवाओं ने जयपुर के कलवर रोड पर इकट्ठा होकर इसे वापस लेने को लेकर नारेबाजी की. इस बीच जयपुर के सांसद हनुमान बेनिवाल ने केन्द्र से इस स्कीम की वापसी की मांग की है. इधर, बिहार में जनता दल यूनाइटेड ने केंद्र से कहा है कि इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाए. लोगों से बात हो. इस तरीके से अगर विरोध प्रदर्शन जारी रहा तो ये किसी के हित में नहीं होगा. राष्ट्रीय संपत्ति का नुकसान हो रहा है. केंद्र को इस मुद्दे पर पहल कर बातचीत करनी चाहिए. वहीं मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में भी इस योजना के खिलाफ जबरदस्त रोष है. लोग जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/the-mastermind-of-ranchi-violence-has-relation-with-the-people-of-the-government-supplementary-petition-filed-in-the-high-court/">रांची

हिंसा के मास्टरमाइंड का सरकार के लोगों से संबंध, हाईकोर्ट में सप्लिमेंट्री पिटीशन दायर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp