Search

मोरहाबादी मैदान में अग्निवीर भर्ती रैली शनिवार से, जान लें जरूरी बातें

अग्निपथ योजना : शनिवार को दुमका, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, जामताड़ा, लोहरदगा के अभ्यर्थी भर्ती रैली में शामिल होंगे

Ranchi: रांची के मोरहाबादी मैदान में भारतीय सेना ने अग्निपथ योजना के तहत 1 जुलाई से 9 जुलाई तक भर्ती रैली का आयोजन किया है. इस भर्ती में सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. भर्ती रैली की जानकारी देते हुए सेना मेडल से सम्मानित ब्रिगेडियर मुकेश गुरुंग ने बताया कि इस रैली में झारखंड के 24 जिलों के वैसे अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, जो सेना द्वारा आयोजित ऑनलाइन परीक्षा (लिखित) पास कर चुके हैं. इस बार सबसे ज्यादा रांची के अभ्यर्थियों ने अग्निपथ योजना के लिए आवेदन किया है. रांची के बाद हजारीबाग और पलामू के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसे पढ़ें- चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-life-imprisonment-to-brother-in-law-ten-thousand-fine-for-the-murder-of-sister-in-law/">चाईबासा

: भाभी की हत्या के आरोप में देवर को आजीवन कारावास, दस हजार जुर्माना

अभ्यर्थी किसी के बहकावे या झांसे में न आएं

ब्रिगेडियर मुकेश ने आगे बताया कि अग्निपथ योजना के तहत अभ्यर्थियों को 4 साल के लिए अग्निवीर के रूप मे सेना में रखा जाएगा. सीईई परीक्षा ऑनलाइन ली गयी थी,जिसमें पास अभ्यर्थी ही इस बहाली प्रक्रिया (भर्ती रैली) में 21 साल तक के युवा भाग ले रहे हैं. पहले दिन दुमका, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, जामताड़ा, लोहरदगा जिले के अभ्यर्थी भर्ती रैली में शामिल होंगे. इसके साथ मुकेश गुरंग ने भर्ती रैली में हिस्सा लेने आ रहे युवाओं से अपील की है कि वे किसी के बहकावे में न आएं और खुद पर भरोसा रखें. सेना में भर्ती तय मानकों को पूरा करने और हर तरह से फीट होने पर ली जाती है. यदि कोई आपसे सेना में भर्ती कराने के नाम पर पैसों की डिमांड करते हैं, तो वैसे लोगों से सावधान रहें. उनके झांसे में न आएं.

पास अभ्यर्थियों को भेजा गया है प्रवेश पत्र

सीईई परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को रजिस्टर्ड मेल आईडी पर प्रवेश पत्र भेजा गया है. अभ्यर्थी को अपने प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) पर दी गयी तिथि और समय पर दिए गए स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. किसी भी अभ्यर्थी को ऑनलाइन जेनरेटेड कलर एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) के बिना रैली में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसे भी पढ़ें- साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-chief-minister-hemant-soren-remembered-the-great-heroes-of-santhal-hul-on-hul-day/">साहिबगंज

: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हूल दिवस पर संथाल हूल के महानायकों को किया याद

दस्तावेजों का सत्यापन करा कर ही आएं रैली में

अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क, स्टोरकीपर,अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेडसमैन 10 वीं, ट्रेडसमैन 8वीं के अभ्यर्थियों को दस्तावेज का सत्यापन कराकर ही रैली में शामिल होने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही किसी भी तरह की अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in">http://www.joinindianarmy.nic.in">www.joinindianarmy.nic.in

पर या सेना भर्ती कार्यालय रांची में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ली जा सकती है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp