सौर ऊर्जा युक्त बनेंगे राज्य के कृषि फीडर, मंत्री और जेबीवीएनएल के अधिकारियों की बैठक जल्द
Ranchi : राज्य के कृषि फीडरों को सौर ऊर्जा युक्त किया जाएगा. जेबीवीएनएल योजना की तैयार कर चुका है. जेबीवीएनएल आधिकारिक सूत्रों की मानें तो कृषि फीडर पर पिछले तीन साल से काम किया जा रहा था. योजना के अनुसार 24 जिलों के ग्रामीण इलाकों में कृषि फीडर तैयार किये गये, जिससे कृषकों को लाभ मिलें. इसी कड़ी में, अब इन फीडरों को सौर ऊर्जा युक्त करना है, जिससे बिजली कटने पर भी किसानों को निर्बाध बिजली मिलें. आने वाले एक दो दिन में कृषि मंत्री के साथ जेबीवीएनएल अधिकारियों की बैठक है, जिसमें इस पर चर्चा की जाएगी. फीडरों को सौर ऊर्जा युक्त करने का काम जेबीवीएनएल की ओर से किया जाएगा. इसमें झारखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी की भूमिका नहीं होगी. कृषि फीडर बनाने के लिए राज्य में 203 जगह चिह्नित किये गये थे, जिसमें जेबीवीएनएल ने काम किया. इसे भी पढ़ें - इरफान">https://lagatar.in/biranchi-warned-irfan-come-to-your-senses-otherwise-we-are-ready-to-complain/93184/">इरफान
इसे भी पढ़ें - नियुक्ति">https://lagatar.in/on-appointment-babulal-targeted-hemant-government-jmm-said-where-are-14-crore-jobs-in-7-years/93170/">नियुक्ति
[wpse_comments_template]

Leave a Comment