Ranchi : आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का जनता दरबार कांग्रेस भवन में 21 अगस्त को लगाया जाएगा. जनता दरबार दिन के 11 बजे से शुरू होगा. यह जानकारी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने दी.
उन्होंने बताया कि जनता दरबार जनता से सीधे जुड़ाव का सिर्फ एक माध्यम ही नहीं बल्कि आम लोगों के दरवाजे पर पहुंचकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास है ताकि जनता का भरोसा सरकार और प्रशासन पर कायम रहे.
आम लोगों की कई ऐसी समस्याएं होती हैं जिनके लिए लोगों को अनावश्यक रूप से सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता है. कांग्रेस उसी के समाधान के लिए प्रयास कर रही है ताकि लोगों को कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े.
Leave a Comment