Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पिपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के सुप्रीमो दिनेश गोप को गिरफ्तार किया है. दिनेश गोप अभी जेल में बंद है. ईडी की स्पेशल कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने दिनेश गोप को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दिनेश गोप उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का सरगना है.
करीब एक दशक पहले तक रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा व चाईबासा जिला के कुछ हिस्सों में इस उग्रवादी संगठन का वर्चस्व था. यह संगठन लेवी वसूलने, लेवी के लिए हत्या करने जैसे अपराधों में शामिल रहता था. कहा जाता है कि वह जेल के भीतर से भी संगठन को चला रहा है.
दिनेश गोप को पुलिस ने मई 2023 में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद पहले उसे रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में रखा गया. सुरक्षा कारणों व जेल के भीतर से ही संगठन को चलाने के आरोपों के चलते दिनेश गोप को दूसरे जेलों में भी स्थानांतरित किया जाता रहा.
दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने भी उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था. ईडी ने दिनेश गोप पर लेवी के रुप में वसूली गई, राशि का मनी लॉन्ड्रिंग कर अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है. इसी मामले में ईडी ने बुधवार को जेल में रहते हुए दिनेश गोप को गिरफ्तार किया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment