Ranchi: रांची सीआईडी की विशेष कोर्ट ने बोकारो जिले के तेतुलिया मौजा में 103 एकड़ वनभूमि घोटाले में जेल में बंद इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन को बेल देने से इनकार कर दिया है. बुधवार को कोर्ट ने दोनों आरोपियों की ओर से दाखिल जमानत याचिका खारिज कर दी है.
सीआईडी ने दोनों आरोपियों को 12 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तब से दोनों आरोपी जेल में हैं. दोनों ने एक साथ 21 जुलाई को जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की थी. इस केस की जांच ED भी कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment