Latehar : नेतरहाट स्थित प्रतिष्ठित पलामू डाक बंगला में बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बंगला के चार नंबर कमरे के पास बरामदे की फॉल्स सीलिंग अचानक भरभराकर गिर गई. गनीमत रही कि वहां बैठे सैलानी इसकी चपेट में नहीं आए. सीलिंग महज कुछ इंच की दूरी पर गिरी, जिससे सैलानियों की जान बाल-बाल बच गई.
कुछ समझ ही नहीं आया : सैलानी
बंगले में ठहरे एक सैलानी ने बताया कि वह सुबह टहलने के बाद कमरे के बाहर बरामदे में बैठे थे. तभी अचानक ऊपर से फॉल्स सीलिंग गिर गई. कुछ क्षणों तक समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ.
2 करोड़ में हुआ था रिनोवेशन
चौंकाने वाली बात यह है कि पलामू डाक बंगला का रिनोवेशन पिछले वर्ष ही करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से कराया गया था. महज एक साल में ही सीलिंग गिरने की घटना निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है.
पहली पसंद-पलामू डाक बंगला
पलामू डाक बंगला, नेतरहाट की शान माना जाता है. यहां आम तौर पर सरकार के आला अधिकारी, न्यायिक पदाधिकारी और विशिष्ट अतिथि ठहरते हैं. नेतरहाट में जब भी कोई सरकारी कार्यक्रम होता है, तो लोगों की यह पहली पसंद होता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment