Bokaro : जिले में रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में सियालजोरी के थाना प्रभारी मनीष कुमार घायल हो गए हैं. उनका सिर फट गया, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
स्थानीय को नौकरी देने की मांग
यह घटना चंदनकियारी प्रखंड के इलेक्ट्रो स्टील वेदांता के पास हुई है. जानकारी के अनुसार, ग्रामीण लंबे समय से झारखंड शोषण मुक्ति उलगुलान मंच के बैनर तले कंपनी में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत, बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने अलकुशा मोड़ को जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया.
सड़क जाम हटाने को लेकर विवाद
सड़क जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनीष कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने शांतिपूर्वक प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की. उन्होंने कंपनी प्रबंधन से उनकी मांगों पर बातचीत करने का भी आश्वासन दिया. लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी.
झड़प में थाना प्रभारी को लगी चोट
इसी दौरान प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इसी दौरान हुई झड़प में थाना प्रभारी मनीष कुमार के सिर में चोट लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
इलाके में तनाव का माहौल
पुलिस ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के बाद घायल थाना प्रभारी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment