Kolkata : बांग्ला नववर्ष से एक दिन पहले आज शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पश्चिम बंगाल के बीरभूम में आगमन हो रहा है. लेकिन इसी बीच बंगाल से एक बड़ी खबर आयी है. अमित शाह के बीरभूम दौरे से कुछ ही घंटे पहले एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री की बरामदगी हुई है. खबरों के अनुसार कार गुसलारा बाईपास के बगल में एक ईंट भट्टे के पास सड़क किनारे खड़ी थी.
लावारिस हालत में कार के खडी होने की सूचना पुलिस को मिली
लावारिस हालत में कार के खडी होने की सूचना पुलिस को मिली तो इसकी जांच की गयी. स्कॉर्पियों में 17 बक्से रखे हुए थे, जिनमें 3400 जिलेटिन की छड़ें थी. पुलिस के अनुसार हर बक्से में 200 जिलेटिन की छड़ें रखी हुई थीं. इसके बाद पुलिस ने स्कॉर्पियों को कब्जे में लेकर बम निरोधक दस्ते को बुलाया. खबरों के अनुसार बीरभूम पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें : विपक्षी एकता की खिचड़ी पकी क्या! शरद पवार खड़गे और राहुल गांधी से मिले, नीतीश मिले येचुरी से
अमित शाह एक रैली को संबोधित करेंगे
अमित शाह बीरभूम में एक पार्टी कार्यालय की आधारशिला रखेंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे. अमित शाह जिस सूरी इलाके में पहुंच रहे हैं वह बीरभूम एलएस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यह बीरभूम जिले के टीएमसी जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल का इलाका है, जो अभी पशु तस्करी मामले में जेल में बंद हैं. जानकारी के अनुसार अमित शाह के बंगाल आने से एक दिन पहले बंगाल भाजपा नेताओं ने ईजेडसीसी, साल्ट लेक में बंद कमरे में बैठक की.
शनिवार को दक्षिणेश्वर काली मंदिर दर्शन करने जायेंगे
खबरों के अनुसार बेनीमाधब इंस्टीट्यूशन मैदान में भाजपा की सभा को संबोधित करने से पहले शाह सूरी सर्किट हाउस में बीआर आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. सर्किट हाउस में पार्टी नेताओं और मेहमानों से मिलेंगे. जानकारी दी गयी है कि श्री शाह वह शनिवार को दक्षिणेश्वर काली मंदिर दर्शन करने जायेंगे