Lagatar desk : यूट्यूबर एल्विश यादव और टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर का नया रोमांटिक गाना ‘तेरे दिल में’ रिलीज हो गया है. गाने में दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
एल्विश और जन्नत की जोड़ी फैंस की फेवरेट
एल्विश हाल ही में वेब सीरीज ‘औकात के बाहर’ में नजर आए थे, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. सीरीज की सफलता के बाद उनका नया गाना ‘तेरे दिल में’ रिलीज किया गया, जो फैंस के बीच वायरल हो गया है.
इस गाने में एल्विश और जन्नत एक-दूसरे के साथ प्यार भरे अंदाज में नजर आते हैं. दोनों की केमिस्ट्री इतनी शानदार है कि फैंस इसे बार-बार देख और सुन रहे हैं. गाने को 24 घंटे में 44 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.एल्विश यादव और जन्नत जुबैर की ये ऑन-स्क्रीन जोड़ी फैंस को पहले से ही ‘लाफ्टर शेफ्स’ शो के सीजन 3 में पसंद है.
गाने का म्यूजिक और कहानी
गाना रितो रिबा ने गाया है. इसके लिरिक्स राणा सोतल ने लिखे हैं और रजत नागपाल ने संगीत दिया है. म्यूजिक वीडियो में दिखाया गया है कि दोनों की लव स्टोरी में मुश्किलें आती हैं-जन्नत के पिता उसकी शादी किसी और से करना चाहते हैं, लेकिन जन्नत एल्विश के साथ घर छोड़ देती है.
लाफ्टर शेफ्स में भी दिख रही जोड़ी
फिलहाल एल्विश और जन्नत लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 में नजर आ रहे हैं. शो में इनके अलावा करण कुंद्रा, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, अली गोनी, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, ईशा मालवीय, तेजस्वी प्रकाश, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी जैसे कलाकार भी हैं.शो को भारती सिंह होस्ट कर रही हैं और शेफ हरपाल सोखी जज हैं.
https://lagatar.in/the-supreme-court-has-announced-vacancies-for-law-clerks-apply-by-february-
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment