Search

अहमदाबाद विमान हादसा : पीएम मोदी ने घायलों से की मुलाकात, घटनास्थल का लिया जायजा

Lagatar Desk :   अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हादसे में 241 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है. मृतकों में विमान के क्रू मेंबर भी शामिल हैं. हादसा इतना भयावह था कि मलबे में कई शवों की पहचान तक नहीं हो पाई है. हालांकि इस त्रासदी के बीच एक चमत्कारिक खबर भी सामने आई. रमेश विश्वास कुमार नामक एक यात्री सुरक्षित बच निकला. इस हादसे में अन्य 24 लोगों की भी जान गयी है. 

PM ने घटनास्थल का लिया जायजा

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार की सुबह अहमदाबाद पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी तरह की लापरवाही न हो.

 

घायलों से मुलाकात कर जाना हालचाल

पीएम मोदी सिविल अस्पताल भी गये, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. उन्होंने AI-171 विमान दुर्घटना में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति से भी मुलाकात की और उससे काफी बातचीत की. पीएम ने सिविल अस्पताल के डॉक्टरों से घायल मरीजों स्थिति की जानकारी ली और अस्पताल प्रशासन को घायलों के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया. 

 

जांच के आदेश, DGCA और NDRF सक्रिय

अहमदाबाद विमान हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) और विमानन विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. साथ ही NDRF की टीमें मलबा हटाने और शवों की तलाश में लगी हुई है.  पीड़ित परिवारों को मदद पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, तकनीकी खराबी या खराब मौसम हादसे की वजह हो सकते हैं, लेकिन अंतिम निष्कर्ष जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगा.

 

Follow us on WhatsApp