Search

AI Impact Summit2026 को लेकर कॉलेजों में AI कार्यक्रमों की शुरुआत

Lagatar desk : देश में AI के शिक्षा, शोध और उद्योग से जोड़ने के उद्देश्य से UGC ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को AI Impact Summit 2026 से पहले विशेष प्री-समिट गतिविधियों के आयोजन के निर्देश दिए हैं. 

 

पत्र में कहा गया है कि AI वैश्विक आर्थिक विकास, उत्पादकता और नवाचार का प्रमुख माध्यम बन चुका है और यह आत्मनिर्भर भारत व विकसित भारत के राष्ट्रीय लक्ष्यों को साकार करने में अहम भूमिका निभा रहा है. इसी दिशा में केंद्र सरकार ने IndiaAI Mission की शुरुआत की है.

 

फरवरी में होगा AI Impact Summit 2026

 

AI Impact Summit 2026 का आयोजन 19–20 फरवरी 2026 को नई दिल्ली में किया जाएगा. इस सम्मेलन का उद्देश्य AI को राष्ट्रीय प्राथमिकता के रूप में स्थापित करना और वैश्विक AI प्रतिबद्धताओं को वास्तविक परिणामों में बदलना है.

 

15 जनवरी से 10 फरवरी तक प्री-समिट कार्यक्रम

UGC ने सभी विश्वविद्यालयों और कालेजों से अनुरोध किया है कि वे 15 जनवरी 2026 से 10 फरवरी 2026 के बीच कम से कम एक महत्वपूर्ण AI आधारित प्री-समिट कार्यक्रम आयोजित करें.
इन कार्यक्रमों में-छात्रों और शिक्षकों की भागीदारी

 

उद्योग विशेषज्ञों के साथ संवाद

आसपास के कम से कम 10 उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों की सहभागिता
(आईआईटी और एनआईटी को छोड़कर)
सुनिश्चित करने को कहा गया है.


किन गतिविधियों पर रहेगा फोकस

प्री-समिट कार्यक्रमों में-

संस्थानों में संचालित AI पाठ्यक्रमों पर जागरूकता सत्र

AI में करियर, रोजगार और उभरते ट्रेंड्स पर उद्योग विशेषज्ञों से संवाद

AI आधारित शोध, नवाचार और स्टार्टअप्स पर चर्चा
जैसी गतिविधियाँ शामिल होंगी.


कार्यक्रम की जानकारी ऑनलाइन साझा करना अनिवार्य

UGC ने निर्देश दिया है कि कार्यक्रम के बाद उसकी जानकारी निर्धारित गूगल लिंक पर अपलोड की जाए तथा सोशल मीडिया पर
#IndiaAIImpactSummit2026 #AIforGood #IndiaAIforpeopleandprogress #AIforAll
हैशटैग के साथ साझा की जाए.

UGC का मानना है कि इन प्री-समिट गतिविधियों से देशभर में AI को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और उच्च शिक्षण संस्थान AI आधारित शिक्षा, शोध और नवाचार में अग्रणी भूमिका निभा सकेंगे.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp