Search

AIIMS ऋषिकेश में निकली बंपर वैकेंसी, वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

LagatarDesk :  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) ने कांट्रैक्ट आधार पर कुल 700 पदों पर वैकेंसी निकाली है. AIIMS Rishikesh ने नर्सिंग ऑफिसर, जूनियर रेजिडेंट, टेक्निकल असिस्टेंट, सीनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन मांगे हैं. कैंडिडेट का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. इंटरव्यू 10 मई से शुरू हो चुकी है.  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 मई से पहले कभी भी इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.

पोस्ट डिटेल

पदों के नामपदों की संख्या
नर्सिंग ऑफिसर300
जूनियर रेजिडेंट 200
टेक्निकल असिस्टेंट100
सीनियर रेजिडेंट100
कुल पदों की संख्या700
कांट्रैक्ट अवधि3 महीना
ऑफिशियल वेबसाइटhttp://aiimsrishikesh.edu.in
">http://aiimsrishikesh.edu.in">http://aiimsrishikesh.edu.in

क्वालीफिकेशन डिटेल

नर्सिंग ऑफिसर - किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Sc नर्सिंग की डिग्री और दो वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए.

जूनियर रेजिडेंट - उम्मीदवारों के पास MBBS की डिग्री होनी चाहिए.

टेक्निकल असिस्टेंट - उम्मीदवारों के पास मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में BSc और संबंधित फील्ड में पांच साल का  कार्य अनुभव होना चाहिए.

सीनियर रेजिडेंट - एलाइड मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उम्मीदवार दिये गये पते पर सुबह 11 बजे उपस्थित हो जाये.

पता : Office of Dean Academics, at AIIMS Rishikesh

इस लिंक पर देख सकते हैं नोटिफिकेशन डिटेल

उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए AIIMS Rishikesh के ऑफिशियल वेबसाइट http://aiimsrishikesh.edu.in">http://aiimsrishikesh.edu.in">http://aiimsrishikesh.edu.in

पर जाकर सभी जानकारी देख सकते हैं. कैंडिडेट वैकेंसी से जुड़ी नोटिफिकेशन डिटेल इस दिये गये लिंक  https://aiimsrishikesh.edu.in/images/userfiles/file/Applications%20are%20invited%20for%20short%20term%20assignment.pdf">https://aiimsrishikesh.edu.in/images/userfiles/file/Applications%20are%20invited%20for%20short%20term%20assignment.pdf">https://aiimsrishikesh.edu.in/images/userfiles/file/Applications%20are%20invited%20for%20short%20term%20assignment.pdf

पर जाकर देख सकते हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp