Ranchi : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि देवघर एम्स न केवल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है, बल्कि यह आशा और विश्वास की एक नई किरण भी जगाता है. वे मंगलवार को एम्स देवघर के छठे वार्षिक दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि चिकित्सक का दायित्व केवल रोग का उपचार करना ही नहीं है, बल्कि रोगी के मन में स्वस्थ होने की आशा और विश्वास जगाना भी है. इस अवसर पर राज्यपाल ने एक्स-रे 1000 एमए, 128-स्लाइस सीटी स्कैन तथा कार्डियक कैथेटेराईजेशन प्रयोगशाला का उद्घाटन भी किया.
मानवता और करुणा का मंदिर
राज्यपाल ने कहा कि अस्पताल केवल इलाज का स्थान नहीं होता, बल्कि मानवता और करुणा का मंदिर भी होता है. राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में एम्स देवघर देश के अग्रणी चिकित्सा संस्थानों की श्रेणी में स्थान बनाएगा और राज्य के लोगों को गंभीर बीमारियों के लिए अन्य महानगरों में नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सफेद कोट केवल परिधान नहीं, सेवा, करुणा और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ है.
एम्स देवघर की उपलब्धियां
• अब तक ओपीडी सेवाओं के तहत सात लाख से अधिक मरीजों को लाभ मिल चुका है.
• एम्स देवघर ने स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत गाँवों को गोद लेना और जन औषधि केंद्र जैसी पहलें शुरू की हैं.
• एम्स देवघर का परिसर 270 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें एक 750 बेड वाला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है.
• एम्स देवघर में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं, डायग्नॉस्टिक सेवाएं, उत्कृष्ट संकाय और शोध केंद्र हैं.
• यहां झारखंड के अलावा बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे सीमावर्ती राज्यों से भी बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए आते हैं.
Leave a Comment