Search

अदाणी सीमेंट 'फ्यूचरX' से देश को मिलेंगे नए लीडर्स

Ranchi : अदाणी समूह की सहायक कंपनी और दुनिया की नौवीं सबसे बड़ी बिल्डिंग मटेरियल्स व सॉल्यूशंस कंपनी, अदाणी सीमेंट ने इंजीनियर डे के अवसर पर एक अनूठी पहल अदाणी सीमेंट फ्यूचर X की घोषणा की. यह राष्ट्रव्यापी अकादमिक-उद्योग सहभागिता कार्यक्रम छात्रों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों खासकर इंफ्रास्ट्रक्चर और स्थिरता से जोड़कर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने पर केंद्रित है.

 

शिक्षा और रोजगार कौशल पर जोर

यह पहल सरकार के ‘योग्य भारत मिशन’ और शिक्षा मंत्रालय के आह्वान से जुड़ी है, जिसमें रोजगार व उद्यमिता कौशल की कमी को दूर कर भारत की जनसांख्यिकीय क्षमता का उपयोग करने और विकसित भारत 2047 के लिए मानव पूंजी तैयार करने की दिशा में काम किया जा रहा है.

 

100+ संस्थान और 100+ शहर होंगे शामिल

इस कार्यक्रम के तहत 100 से अधिक शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थान (आईआईटी, एनआईटी और अन्य प्रमुख कॉलेज) और 100 से अधिक शहरों के स्कूलों को जोड़ा जाएगा. इसका उद्देश्य छात्रों को जिज्ञासा से करियर तक की सतत यात्रा उपलब्ध कराना है.

 

सीईओ का बयान

अदाणी समूह के सीईओ, सीमेंट बिजनेस, विनोद बाहेती ने कहा कि अदाणी सीमेंट फ्यूचरX, विकसित भारत 2047 की दृष्टि के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है. स्मार्ट सीमेंट लैब्स से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित इनोवेशन और करियर अवसरों तक, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि भारत की युवा प्रतिभा केवल रोजगार योग्य ही न रहे बल्कि उद्यमिता की राह भी चुन सके. जैसे सीमेंट राष्ट्र का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाता है, वैसे ही फ्यूचरX भारत की नई पीढ़ी की आकांक्षाओं और क्षमताओं का निर्माण करेगा.

 

कार्यक्रम की मुख्य झलकियां

. स्मार्ट लैब्स: मिनी रोटरी किल्न और एआई-रोबोटिक्स पर लाइव डेमो
. STEM और इनोवेशन एक्टिवेशन: नैनोमैटेरियल तकनीक और उन्नत बिल्डिंग सॉल्यूशंस से परिचय
. फील्ड विजिट्स: नवी मुंबई स्थित आर एंड डी सेंटर और वर्ल्ड-क्लास प्लांट्स का दौरा
. नॉलेज सेशन: विशेषज्ञों के व्याख्यान और इनोवेशन माइंडसेट पर वर्कशॉप
. संयुक्त अनुसंधान: डिकार्बोनाइजेशन और प्रक्रिया अनुकूलन पर इंडस्ट्री-मेंटर्ड प्रोजेक्ट्स
. करियर अवसर: इंटर्नशिप, लाइव प्रोजेक्ट्स और प्री-प्लेसमेंट ऑफर
. युवा सहभागिता: क्विज़, फेस्ट्स, हैकाथॉन्स और #BuildWithAdani डिजिटल कैंपेन
. ICJ पार्टनरशिप: इंडियन कंक्रीट जर्नल नेटवर्क के सहयोग से शोध और प्रकाशन

 

भविष्य की तैयारी

अदाणी सीमेंट पहले ही 1,500 से अधिक ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी और डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी तैयार कर चुका है. कंपनी मानती है कि इंफ्रास्ट्रक्चर विकास तभी सफल होगा जब क्षमता निर्माण और नवाचार को साथ लेकर चला जाए. अदाणी सीमेंट फ्यूचरX’ इस दिशा में भारत के निर्माण सामग्री क्षेत्र का सबसे बड़ा अकादमिक-उद्योग सहयोग बनने जा रहा है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp