जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में जुटे अधिकारी
Latehar : दुर्गा पूजा को लेकर लातेहार जिला समाहरणालय के सभागार में मंगलवार जिला स्त रीय शांति समिति की बैठक हुई. लातेहार एसपी कुमार गौरव की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला परिषद अध्यरक्ष पूनम देवी, डीडीसी सैयद रियाज अहमद व सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. एसपी ने कहा कि त्यौयहारों का सीजन शुरू होने वाला है. दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली व छठ लगातार है. इसकी तैयारियां अभी से ही शुरू कर देनी है. उन्होंने कहा कि इन त्यौाहारों में विधि व्यकवस्था के अलावा सुरक्षा व लोगों की सुविधाओं पर प्रशासन का विशेष फोकस रहेगा.
उन्होंने पूजा कमेटियों से समन्वय बनाकर कार्य करने की बात कही. अंचलाधिकारी व थाना प्रभारियों को पूजा पंडालों का पहले ही भ्रमण कर वहां की व्यावस्थाकओं का जायजा लेने का निर्देश दिया. कहा कि पूजा पंडालों के आसपास पार्किंग, नो इंट्री आदि की व्यावस्था सुनिश्चित कराएं. सभी पंडालों और चौक-चौराहों में सीसीटीवी लगाने का भी निर्देश दिया. पंडालों में महिलाओं व बच्चो् पर विशेष ध्याटन दें. मेला व भीड़ वाले इलाकों में छिनतई आदि की घटना नहीं हो इसके लिए पुलिस को सर्तक रहने का निर्देश दिया. नगर भगवती मंदिर में चाक-चौबंद व्यतवस्थाद करने की बात कही.
डीडीसी सैयद रियाज अहमद ने पूजा पंडालों वाली सड़कों की मरम्मात कराने, जल जमाव की समस्या दूर करने व पूजा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंरने संबंधित सीओ, बीडीओ व थाना प्रभारियों को विसर्जन स्थ ल का मुआयना करने व विसर्जन के दौरान वहां गोताखोर रखने का निर्देश दिया. जिला परिषद अध्यिक्ष देवी ने भी जरूरी सुझाव दिए.
एसडीओ अजय कुमार रजक ने बताया कि जिले में कुल 71 लाइसेंसी व 56 गैर लाइसेंसी पूजा समितियां हैं, जो पंडाल बनाकर दुर्गा पूजा करती हैं. उन्होंसने बताया कि पूजा को प्रभावित करने वालों को चिह्नित कर उन्हेंअ नोटिस भेजा जा रहा है. उन्होंिने पूजा कमेटियों से रूट चार्ट का पालन करने व विसर्जन के दौरान डीजे नहीं बजाने की अपील की. एसडीपीओ अरविंद कुमार, शिवपूजन बहेलिया व भरत राम ने अपने अपने अनुमंडल क्षेत्र में पूजा को लेकर की जा रही तैयारियों से समिति को अवगत कराया. बैठक में आईटीडीए निदेशक प्रवीण गगराई, अपर समार्हता रामा रविदास, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो, उप निवार्चन पदाधिकारी मेरी मड़की, डीएसओ श्रवण राम, डीटीओ उमेश मंडल, कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कश्य प, उत्पा द अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment