Search

AIIMS देवघर ने बंद किया अपना Gmail ID, नया आधिकारिक ईमेल जारी

Deoghar : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) देवघर ने अपने पुराने जीमेल आईडी office.aiimsdeoghar@gmail.com को आधिकारिक रूप से बंद कर दिया है. संस्थान की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, अब यह ईमेल आईडी उपयोग में नहीं रहेगा.

 


सभी प्रकार का आधिकारिक पत्राचार अब नए अधिकृत ईमेल आईडी admin@aiimsdeoghar.edu.in पर ही किया जाएगा. AIIMS प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के बाद लिया गया है, ताकि संस्थागत संचार अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संचालित हो सके.

 

AIIMS देवघर प्रशासन ने संबंधित सभी विभागों, संस्थाओं और आम लोगों से आग्रह किया है कि वे भविष्य में किसी भी पत्राचार या आधिकारिक संपर्क के लिए केवल नए ईमेल पते का ही उपयोग करें. Deputy Director (Admin) अभिक दास ने नोटिस जारी कर परिवर्तन को तुरंत प्रभाव से लागू बताया.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp