Search

IND vs SA : रांची में क्रिकेट का क्रेज, JSCA स्टेडियम में टिकट के लिए देर रात से लगी लंबी कतारें

Ranchi :  रांची के जेएससीए स्टेडियम में आगामी 30 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मैच के लिए क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है. JSCA स्टेडियम में आज सुबह 9 बजे से टिकटों की बिक्री शुरू हो रही है, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों का जोश इतना ज्यादा है कि लोग देर रात से ही टिकट काउंटर के बाहर कतार में लग गए.  

रातभर स्टेडियम के बाहर डटे रहे फैंस

कई युवा और क्रिकेट प्रेमी सुबह की भीड़ से बचने के लिए रात में ही स्टेडियम परिसर पहुंच गए. कई फैंस ने तो रातभर वहीं इंतजार किया, ताकि सुबह सबसे पहले टिकट खरीदने वालों में उनका नाम शामिल हो. सुबह होने से पहले ही JSCA स्टेडियम के बाहर लंबी लाइनें नजर आने लगीं.

 

भीड़ को संभालने के लिए कड़ी सुरक्षा

बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सख्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं. स्टेडियम परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग की गई है. पार्किंग और प्रवेश मार्गों पर भी पुलिस की कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

 

टिकट बिक्री के लिए बने हैंं 6 काउंटर

जेएससीए स्टेडियम में टिकट की बिक्री के लिए कुल 6 काउंटर बनाए गए हैं. इनमें से एक काउंटर सिर्फ महिलाओं के लिए है, ताकि वो बिना किसी परेशानी के आसानी से टिकट ले सकें.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp