- राज्यस्तरीय खो–खो प्रतियोगिता में रामगढ़ जिले का दबदबा
- अंडर 17 बालिका वर्ग में चैंपियन और अंडर 14 बालिका वर्ग में बनीं उपविजेता
Ramgarh : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के तत्वाधान में आयोजित राज्यस्तरीय अंडर–14, 17 और 19 बालक-बालिका खो–खो प्रतियोगिता का सोमवार को खेलगांव के प्रैक्टिस मैदान में भव्य समापन हुआ. इस प्रतियोगिता में रामगढ़ जिले की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया. अंडर–17 बालिका वर्ग में रामगढ़ की टीम ने पूर्वी सिंहभूम जिला को हराकर राज्य चैंपियन का खिताब जीता. वहीं अंडर–14 बालिका वर्ग में रामगढ़ की टीम उपविजेता रही.
रामगढ़ टीम की सफलता से खुशी का माहौल
खो-खो प्रतियोगिता में दोनों टीमों के शानदार प्रदर्शन और सफलता से जिला भर के खेल जगत और शिक्षा विभाग में खुशी का माहौल है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने चैंपियन टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों और शिक्षकों के अथक प्रयास से रामगढ़ की टीम चैंपियन बनी है. वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि "खेलो झारखंड" प्रतियोगिता बच्चों को बड़ा मंच देती है और हमारी बेटियों ने इसका पूरा फायदा उठाया.
वहीं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन ने विजेता टीम को बधाई दी और कहा कि लगातार अच्छे प्रदर्शन का श्रेय शारीरिक शिक्षा शिक्षकों, कोच, मैनेजर और पूरी विभागीय टीम को जाता है. इसके अलावा बीईईओ, खेल संगठन के प्रतिनिधि, शिक्षक, खेल प्रेमी और कई शुभचिंतकों ने टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी.
इन लोगों ने दी चैंपियन टीम को दी बधाई
बधाई देने वाले में बीईईओ सुलोचना कुमारी, प्रभाकर कुमार ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव सीडी सिंह, एपीओ कुमार राज, इप्शिता तिर्की, रामप्रकाश महतो, रवींद्र कुमार, नागेश्वर महतो, सुचिता तिर्की, कुलदीप कुमार, मिथलेश कुमार रविदास, ख़ेमन लाल महतो, सरफराज खान, मनोज तिर्की, बलबिंदर सिंह, सोनू करमाली, रौशन करमाली, प्रियंका कुमारी,रवींद्र दुबे, मो. कमरुद्दीन,रवींद्र कुमार, तेजू मुंडा, आशीष कुमार ,शेखर कुमार, दीपक कुमार सिंह, सुनील कुमार महतो, मनोज कुमार, मदन महतो शामिल हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment