Search

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच AIIMS की प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्थगित

Lagatar Desk : बढ़ते कोरोना संक्रमण के इस दौर में कई परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. वहीं कुछ परीक्षाओं को बोर्ड ने पूरी तरह से रद्द भी कर दिया है. इस बीच AIIMS ने एमबीबीएस द्वितीय और अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए स्नातक पूरक परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा स्थगित कर दी है. ये परीक्षाएं मई में होनी थीं.

संस्थान ने आधिकारिक बयान जारी किया

इन परीक्षाओं के स्थगित होने को लेकर संस्थान ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर पूरक और प्रैक्टिकल परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. नोटिस में कहा गया है कि मई में निर्धारित प्रैक्टिकल/क्लिनिकल/विवा-वॉयस परीक्षा की तिथि स्थगित कर दी गई हैं.

इन परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है, मगर हालातों को मद्देनजर रखते हुए तिथियों की  घोषणा आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से  की जाएगी. विद्यार्थियों से यह अपील की गई है कि संशोधित तिथियों की जानकारी  के लिए आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर विजिट करते रहे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp