Search

प्रयागराज में वायुसेना का ट्रेनी माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त, तालाब में गिरा

Prayagraj : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज बुधवार को एक विमान हादसा होने की खबर है. भारतीय वायुसेना का ट्रेनी माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त होकर शहर में केपी कॉलेज के पीछे स्थित तालाब में गिर गया. अचानक हुए तेज धमाके के कारण लोगों में हडकंप मच गया, लोग दौड़ कर तालाब के पास पहुंचे.

 

 

 
घटना के एक चश्मदीद  के अनुसार वे लोग स्कूल कैंपस में मौजूद थे, तभी तालाब के पास से जोर की आवाज आयी. सभी दौड़कर वहां पहुंचे तो देखा कि विमान जलकुंभी से भरे तालाब में गिरा हुआ था. उस पर सवार लोग दलदल में फंसे हुए थे.   


 चश्मदीद  ने कहा कि यह देख  हम लोग तालाब में कूदे और तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. सभी वर्दी में थे, इनमें दो पायलट भी शामिल थे.  हादसे की सूचना पाकर मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची. इसके बाद  टीम विमान को तालाब से निकालने की कोशिश में जुट गयी. 


अन्य प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार  विमान सामान्य स्थिति में उड़ रहा था. तभी उसका संतुलन बिगडा और वह  जोरदार आवाज के साथ तालाब में जा गिरा. आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग वहां पहुंचे. पुलिस-प्रशासन को जानकारी दी.   

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp