Search

एयरफोर्स डे : पहली बार वायु सेना को मिली नयी ब्रांच और यूनिफॉर्म

Chandigarh : एयरफोर्स डे के मौके पर आजादी के बाद देश में पहली बार वायु सेना के लिए एक नई ऑपरेशनल ब्रांच बनाई जा रही है. सरकार ने इसके निर्माण को मंजूरी दी है. वायु सेना प्रमुख वीआर चौधरी ने बताया कि इस ब्रांच के बनने से सरकार को फ्लाइंग ट्रेनिंग के खर्च में कटौती के साथ 3,400 करोड़ रुपए से ज्यादा की बचत होगी. भारतीय वायुसेना को नई वर्दी भी मिली है जो कि कई खासियतों से लैस है. वायुसेना को डिजिटल कॉम्बैट यूनिफॉर्म (DCU) दी गई है.

राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू आयेंगी, एयर शो होगा

चंडीगढ़ एयरबेस पर भारतीय वायुसेना के 90वें स्थापना दिवस के मौके पर सेलिब्रेशन किया जा रहा है. इस उपलक्ष्य में चंडीगढ़ में भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जवानों का हौसला बढ़ाने पहुंचेंगे. मौके पर एयर शो होगा. 30 हजार से ज्यादा लोगों के लेक पर जुटने की भी संभावना है. दोपहर 2.30 बजे से एयर शो शुरू होगा, जो शाम 5 बजे तक चलेगा. यह पहला मौका है जब वायुसेना ने वार्षिक वायुसेना दिवस परेड और फ्लाई पास्ट का आयोजन दिल्ली-एनसीआर से बाहर करने का फैसला किया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हवाई शो को देखने के लिए सुखना झील में मौजूद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें – बिहार">https://lagatar.in/bihar-cannibalistic-tiger-killed-mother-and-son-in-bagaha-10-lives-have-been-lost-so-far/">बिहार

: बगहा में नरभक्षी बाघ ने मां -बेटे को मार डाला, अब तक 10 की गयी है जान

नई यूनिफॉर्म की खासियत

भारतीय वायु सेना की नई यूनिफॉर्म सेना की वर्दी की तरह ही है. इसका डिजिटल पैटर्न सभी इलाकों के अनुकूल है. जो सैनिकों को लचीले ढंग से रेगिस्तान, पहाड़ी भूमि, जंगल जैसी जगहों से मूव करने में कम्फर्टेबल रहेगा. नई यूनिफॉर्म के रंग और शेड्स थोड़े अलग हैं, जो वायु सेना के काम करने के माहौल के लिए अधिक अनुकूल हैं." यूनिफॉर्म को हल्के कपड़े और डिजाइन से बनाया है, जो सैनिकों के लिए आरामदायक हैं. इस यूनिफॉर्म को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने डिजाइन किया है. यह भारतीय वायुसेना के जवानों के हिसाब से बदली जा सकती है.

ड्रिल टीम करेगी भव्य प्रदर्शन

अधिकारी ने कहा कि उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर एमके-4 परेड कार्यक्रम में रुद्र संरचना में फ्लाई पास्ट करेंगे. कार्यक्रम में कम समय में वाहन के विघटन और पुन: संयोजन का, एक यांत्रिक परिवहन दल द्वारा एक प्रदर्शन किया जाएगा, जिसके बाद वायु योद्धा ड्रिल टीम का प्रदर्शन होगा. बाद में दिन में सुखना झील पर फ्लाई पास्ट का आयोजन होगा. हाल में वायुसेना में शामिल किए गए स्वदेशी तकनीक से बने हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (एलसीएच) प्रचंड द्वारा भी फ्लाई पास्ट के दौरान तीन विमान संरचना में अपने हवाई कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/661-2.jpg"

alt="" width="710" height="400" />

ये विमान होंगे शामिल

प्रचंड के अलावा हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस, सुखोई, मिग-29, जगुआर, राफेल, आईएल-76, सी-130जे और हॉक भी फ्लाई पास्ट का हिस्सा होंगे. हेलीकॉप्टरों में उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर ध्रुव, चिनूक, अपाचे और एमआई-17 भी हवाई प्रदर्शन का हिस्सा होंगे. फ्लाई पास्ट की शुरुआत पैराट्रूपर की आकाश गंगा टीम के एएन-32 विमान से नीचे छलांग लगाने के साथ होगी.

पीएम मोदी ने दी बधाई, गर्व के साथ आकाश को छूना है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वायुसेना दिवस पर वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को बधाई दी. मोदी ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने दशकों से असाधारण वीरता का प्रदर्शन किया है, राष्ट्र की रक्षा की है और आपदाओं के दौरान उल्लेखनीय मानवीय भावना दिखाई है. उन्होंने ट्वीट किया, वायुसेना दिवस पर साहसी वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को मेरी शुभकामनाएं. ‘नभः स्पृशं दीप्तम्’ के आदर्श वाक्य के अनुरूप भारतीय वायुसेना ने दशकों से असाधारण निपुणता का प्रदर्शन किया है. उन्होंने राष्ट्र की रक्षा की है और आपदाओं के दौरान उल्लेखनीय मानवीय भावना भी दिखाई है. ‘नभः स्पृशं दीप्तम्’ एक संस्कृत वाक्यांश है, जिसका हिंदी अर्थ गर्व के साथ आकाश को छूना है.
इसे भी पढ़ें – अमित">https://lagatar.in/medical-team-reached-ed-office-to-check-health-of-amit-agarwal/">अमित

अग्रवाल के स्वास्थ्य की जांच के लिए मेडिकल टीम पहुंची ईडी ऑफिस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp