New Delhi : पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा छाया हुआ है. इसका असर हवाई, सड़क और रेल यात्रा पर पड़ रहा है. ट्रेनें देर से चल रही हैं. सड़क दुर्घटनाएं बढ़ने लगी हैं. विमानों की उड़ानों पर असर पड़ रहा है.
Weather Advisory:
— Airports Authority of India (@AAI_Official) December 18, 2025
Dense Fog condition in Northern India
Persistent fog is affecting several airports across Northern India, resulting in low visibility and possible flight delays.
Passenger are advised to confirm your flight status with your airline before heading to the… pic.twitter.com/NiODPbCV8V
आज गुरुवार को भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) ने उत्तर भारत में घने धुंध की स्थिति पर एडवाइजरी जारी की है. प्राधिकरण ने यात्रियों को आगाह किया है कि कम दृश्यता के कारण हवाई अड्डों पर उड़ानों में देर हो सकती है.
प्राधिकरण ने एक्स पर मौसम संबधी चेतावनी जारी की है. कहा है कि लगातार जारी धुंध उत्तर भारत के हवाई अड्डों पर असर डाल रही है. इससे दृश्यता कम हो रही है. उड़ानों में संभावित देरी हो सकती है.
प्राधिकरण ने आगाह किया है कि यात्री हवाई अड्डा जाने से पूर्व अपनी उड़ान की स्थिति संबंधित एयरलाइन से पता कर लें
इंडिगो ने भी जारी की एडवाइजरी
इंडिगो ने भी आज सुबह एडवाइजरी जारी कर कुछ उड़ानों में संभावित की जानकारी दी है, . एयरलाइन ने एक्स पर लिखा, रांची, पटना और वाराणसी में कम दृश्यता और धुंध के कारण उड़ान प्रभावित हो सकती हैं.
एयरलाइन मौसम की स्थिति पर करीब से नजर रख रही है. इंडिगो ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति नियमित रूप से वेबसाइट या एप के माध्यम से जांचते रहें.
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) ने आज सुबह ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर कहा, दिल्ली हवाई अड्डे पर सभी उड़ान संचालन सामान्य हैं.
हम अपने सभी यात्रियों को सुगम और सुखद यात्रा की शुभकामनाएं देते हैं. यात्रियों से अनुरोध किया कि वे रियल टाइम अपडेट के लिए संबंधित एयरलाइन के संपर्क में रहें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें..



Leave a Comment