New Delhi : लोकसभा में आज गुरुवार को विकसित भारत गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-G RAM G) बिल, 2025 विपक्ष के हो हंगामे के बीच पास हो गया.
Opposition seeks Standing Committee scrutiny of VB-G RAM G' Bill; BJP defends, cites transparency
— ANI Digital (@ani_digital) December 18, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/udnc7MzUOU#OperationSindoor #PrithvirajChavan #BJP #Congress #NCP pic.twitter.com/xuPHIotc0R
विपक्षी सांसदों ने इसका ज़ोरदार विरोध किया. विपक्षी सांसदों ने मोदी सरकार पर महात्मा गांधी का अपमान करने और MGNREGA के प्रावधानों को कमज़ोर करने का आरोप भी लगाया.
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नये नाम का बचाव करते हुए आरोप लगाया कि NREGA में महात्मा गांधी का नाम 2009 के चुनावों को ध्यान में रखकर MGNREGA किया गया था.
जब कृषि मंत्री शिवराज सिंह लोकसभा में जवाब दे रहे थे, इस दौरान विपक्ष बिल के विरोध में लगातार नारेबाजी कर रहा था. यहां तक कि विपक्षी सांसद वेल में पहुंच गये.
विपक्षी सदस्यों ने सदन में बिल की कॉपी फाड़कर, नारे लगाकर कार्यवाही में बाधा डाली. इससे पहले, उन्होंने बिल वापस लेने की मांग करते हुए संसद परिसर के अंदर विरोध मार्च किया था.
याद करें कि इससे एक दिन पहले, कल बुधवार को लोकसभा में इस बिल पर जोरदार बहस हुई. लगभग 14 घंटे तक चर्चा चली, जो देर रात 1:35 बजे खत्म हुई. बहस में 98 सांसदों ने अपनी बात रखी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment