Ranchi : रांची विश्वविद्यालय में आज ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) के नेतृत्व में छात्रों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में जोरदार प्रदर्शन किया.

छात्रों ने शैक्षणिक गतिविधियों में हो रही लगातार देरी और विश्वविद्यालय के कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने की मांग को लेकर नारेबाजी की.
छात्रों का कहना है कि स्नातक (UG) सत्र कई महीनों से पीछे चल रहा है, जबकि स्नातकोत्तर (PG) में अब तक नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है. वहीं, पीएचडी के लिए फॉर्म तो भरवाए गए हैं, लेकिन अब तक प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.
इसके अलावा छात्र संघ चुनाव भी लंबे समय से लंबित हैं. इन्हीं मांगों को लेकर छात्र पिछले कई महीनों से लगातार ज्ञापन सौंपते आ रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है.
इन्हीं मुद्दों को लेकर आज छात्रों ने प्रशासनिक भवन में प्रदर्शन करते हुए “हम अपना अधिकार मांगते हैं, किसी से भीख नहीं” जैसे नारे लगाए. इसके बाद छात्र कुलपति को ज्ञापन सौंपने पहुंचे, लेकिन कुलपति के भवन में मौजूद न होने के कारण उन्हें कार्यालय जाने से रोक दिया गया. इसके विरोध में छात्र भवन के बाहर ही धरने पर बैठ गए.
कुछ देर बाद रांची विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार गुरूचरण साहू छात्रों से बातचीत करने पहुंचे. रजिस्ट्रार और छात्रों के बीच काफी देर तक तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद छात्रों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा.
रजिस्ट्रार ने सत्र में देरी की बात स्वीकार करते हुए कहा कि इसे जल्द सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही शिक्षकों की कमी को दूर करने की प्रक्रिया भी जारी है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यूजीसी नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए पीएचडी में प्रवेश की अधिसूचना जारी की जा चुकी है.
अंत में रजिस्ट्रार ने छात्रों को आश्वासन दिया कि धीरे-धीरे सभी कमियों को दूर कर विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारु रूप से संचालित किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment