पूर्व प्रचार्यो पर आरोप
वित्तीय गड़बडी को लेकर छात्र संगठनों ने प्राचार्यों पर आरोप लगाया है. पूर्व प्राचार्य डॉ नवीन कुमार और पूर्व बरसर रणवीर कुमार सिंह पर आरोप लगाते हुए आनंद ने कहा है कि कॉलेजों में जो वित्तीय गडबड़ी हुई है वो इन्हीं के कार्यकाल में हुई है. इसे भी पढ़ें-भोजपुरिया">https://lagatar.in/bhojpuria-cricket-former-mla-kunal-inaugurated-the-competition-at-kebul-town-ground/">भोजपुरियाक्रिकेट : केबुल टाउन मैदान में पूर्व विधायक कुणाल ने प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
एआईएसएफ ने क्या कहा
घोटाले की जांच के लिए कमेटी भी बनाई गई है. जिसमें वित्तीय गड़बड़ी की बात सही पायी गयी है. इससे पूर्व के कार्यकाल की भी अगर जांच हो तो इनके कितने ही घोटाले सामने आ सकते हैं. आनंद ने आरोप लगाया कि सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगने पर सही जानकारी नहीं दी जा रही है. लोकेश ने यह भी आरोप लगाया की कॉलेज में एडमिशन के समय भी स्टूडेंट्स से मनमाने तरीके से पैसा वसूला जाता रहा है. ऐसे प्राध्यापकों के रहने से कॉलेज की बदनामी हुई है. इसे लेकर छात्र-छात्रा दुखी हैं. वित्तीय गड़बड़ी के विरोध में जल्द छात्र संगठन आंदोलन करेगी. इसे भी पढ़ें- हेमंत">https://lagatar.in/hemant-cabinet-approved-35-proposals-subsidy-will-not-be-available-for-spending-more-than-400-units-know-other-decisions/">हेमंतकैबिनेट में 35 प्रस्तावों पर लगी मुहर, 400 से अधिक यूनिट खर्च करने पर नहीं मिलेगी सब्सिडी, जानें अन्य फैसले [wpse_comments_template]

Leave a Comment