विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में सेवादारों व दर्शनार्थियों के बीच मारपीट की खबर)
चंदवा के बाद डाल्टनगंज मार्ग से दिल्ली के लिए हुए रवाना
18 दिनों में अजय कटक से बालेश्वर, रायरंगपुर, करनडीह, जमशेदपुर, चांडिल होते हुए शनिवार रात को चंदवा पहुंचे. वहीं रविवार को सुबह नहाकर अजय डाल्टनगंज मार्ग के रास्ते दिल्ली के लिए निकल पड़े. बातचीत के दौरान अजय ने बताया कि चंदवा पुलिस और प्रशासन के सहयोग से खाना और रात में विश्राम करने की व्यवस्था की गयी. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-advocates-will-boycott-judicial-work-on-july-25-against-the-increase-in-court-fees/">बोकारो: कोर्ट फीस में वृद्धि के खिलाफ 25 जुलाई को न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करेंगे अधिवक्ता
लोगों को कोरोना के प्रति सजग करना मुख्य उद्देश्य
अजय कुमार बेहरा ने पदयात्रा का उद्देश्य बताया. उन्होंने कहा कि देश में चौथी बार कोरोना का आगमन हुआ है. लोगों को आगे भी सजग रहना होगा, ताकि कोरोना का संक्रमण बढ़े नहीं. कोरोना के खात्मे के लिए लोगों को भीड़-भाड़ से बचना होगा, आपस में दो गज की दूरी बनानी होगी ताकि संक्रमण का फैलाव ना हो. यही संदेश देना अजय का मुख्य उद्देश्य है. अजय ने बताया कि इस कार्य के लिए उनके सगे-संबंधियों और दोस्तों ने आर्थिक सहायता की है. साथ ही रास्ते में आम जनों का सहयोग मिला है. इसके लिए अजय ने सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि दिल्ली पहुंचने के बाद वो ट्रेन से घर वापसी करेंगे. इसे भी पढ़ें : नवादा">https://lagatar.in/nawada-woman-gave-birth-to-four-children-simultaneously-with-normal-delivery-crowd-gathered-in-the-hospital/">नवादा: महिला ने नॉर्मल डिलीवरी से एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म, अस्पताल में उमड़ी भीड़ [wpse_comments_template]

Leave a Comment