Search

अजय देवगन फिल्म सन ऑफ सरदार 2' का नया पोस्टर आउट, लिखा - फैमिली फोटो नहीं वॉर्निंग ..

 Lagatart desk : अजय देवगन स्टारर फिल्म सन ऑफ सरदार 2 रिलीज को तैयार है, जो 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी . हाल ही में फिल्म से अजय देवगन का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया था .अब इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया है.पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया है - यह फैमिली फोटो नहीं है यह होने वाले धमाके की चेतावनी है.'सन ऑफ सरदार 2' 25 जुलाई से शुरू होगी.

 

 

 

पोस्टर में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, संजय मिश्रा, विंदू दारा सिंह, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, रोशनी वालिया और साहिल मेहता जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. हालांकि, संजय दत्त के फैंस के लिए थोड़ी निराशा की बात यह है कि वह इस पोस्टर में नजर नहीं आ रहे हैं, जिससे उनके रोल को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं.

 

 

बता दें, साल 2012 में फिल्म का पहला पार्ट सन ऑफ सरदार रिलीज हुआ था, जिसमें संजय दत्त ने शानदार रोल प्ले किया था. सन ऑफ सरदार साल 2012 की हिट फिल्मों में शामिल है और बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला शाहरुख खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म जब तक है जान से हुआ था.

 

 

कब शुरू हुई थी शूटिंग

अजय देवगन ने 6 अगस्त 2024 को फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग शुरू की थी. एक्टर ने सेट से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें फिल्म की पूजा-पाठ की गई थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग के वीडियो वायरल होने लगे थे. फिल्म की हीरोइन मृणाल ठाकुर हैं और बीते दिनों मृणाल ने भी सन ऑफ सरदार 2 के सेट से एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी शूटिंग के दिनों का जिक्र किया था.

 

 

 

 

 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp