Search

नाइजर में अपहृत झारखंडियों की वापसी के लिए आजसू विदेश मंत्रालय के संपर्क में

Ranchi : पश्चिम अफ्रीकी देश नाइजर में आतंकियों द्वारा अपहृत पांच भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी को लेकर आजसू पार्टी लगातार प्रयास कर रही है.  पांचो भारतीय नागरिक झारखंड के गिरिडीह जिले के बाग़ोदर के निवासी हैं.  इसी साल 25 अप्रैल को नाइजर की राजधानी नियामे से लगभग 115 किलोमीटर दूर तिल्लाबेरी के सकोइरा में आतंकवादियों ने एक पावर ट्रांसमिशन परियोजना में काम करने वाले इन पांच मजदूरों का अपहरण कर लिया था.

 

विदेश मंत्रालय का जवाब : विदेश मंत्रालय ने आजसू को भेजे गये जवाब में लिखा है कि अपहृत भारतीय श्रमिक सुरक्षित हैं और उनकी जान को कोई खतरा नहीं है.  मंत्रालय ने यह भी बताया कि संभावित सीमा-पार प्रभावों को देखते हुए, विदेश मंत्रालय ने माली में भी राजनयिक चैनलों को सक्रिय किया है.

 

आजसू पार्टी विदेश मंत्रालय के संपर्क में : राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा कि आजसू पार्टी विदेश मंत्रालय के संपर्क में है. आजसू अपने राज्य के मजदूरों को वापस लाने का हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि मजदूरों की सुरक्षित वापसी हमारा संकल्प है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp