Search

आजसू पार्टी ने किया कमल किशोर भगत की 57वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा

Ranchi: आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में झारखंड आंदोलनकारी एवं पूर्व विधायक स्व. कमल किशोर भगत की 57वीं जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता आजसू पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष बंटी यादव ने की.
सभा की शुरुआत में स्व. कमल किशोर भगत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और माल्यार्पण किया गया.


सभा में केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि स्व. कमल किशोर भगत ने झारखंड आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और जनता के बीच अत्यंत लोकप्रिय थे. उन्होंने अपने संघर्ष के माध्यम से जनहित की कई लड़ाइयां लड़ी. प्रभाकर ने बताया कि जब 1995 के बाद आजसू पार्टी में बिखराव का दौर आया तब स्व. भगत ने संगठन को अपनी मेहनत और नेतृत्व से मजबूती प्रदान की.

 

प्रभाकर ने यह भी याद किया कि 1999 में तत्कालीन गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के साथ झारखंड राज्य के गठन के मसले पर हुई वार्ता में कमल किशोर भगत भी शामिल थे. उन्होंने कहा आज भले ही कमल भगत हमारे बीच नहीं हैं.


लेकिन उनका संघर्ष और उनका सपना हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेगा. आजसू पार्टी कोई साधारण संगठन नहीं है, बल्कि यह एक विशाल वटवृक्ष की तरह है जिसकी जड़ें आंदोलनों की गहराई में हैं.


सभा के दौरान प्रभाकर ने यह संकल्प लिया कि आजसू पार्टी उनके विचारों और संघर्ष को हमेशा जीवित रखेगी और कभी भी उन्हें भुलाया नहीं जाएगा.
आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव संजय मेहता ने भी स्व. भगत के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने झारखंड राज्य के गठन में अहम भूमिका निभाई और लोहरदगा के विधायक के रूप में भी वे हमेशा संघर्षरत रहे.


इस अवसर पर बंटी यादव ने कहा कि वे स्व. भगत के प्रेरणादायी नेतृत्व से प्रभावित होकर आजसू पार्टी से जुड़े थे और उनके नेतृत्व के मार्गदर्शन में ही पार्टी को मजबूत किया जाएगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp