Ranchi: एचईसी (हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन) के ठेका मजदूरों की मांगों को लेकर जारी आंदोलन को आजसू पार्टी ने अपना समर्थन दिया. सप्लाई मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले मजदूरों ने नेहरू पार्क से एचईसी मुख्यालय तक जुलूस निकाला और घंटों प्रदर्शन किया.
मजदूरों के आमंत्रण पर आजसू पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत और झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर ने एचईसी मुख्यालय पर आयोजित प्रदर्शन में भाग लिया और आंदोलन को समर्थन दिया.
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए डॉ देवशरण भगत ने कहा कि एचईसी प्रबंधन 1400 ठेका मजदूरों को आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से रखने का फैसला कर रहा है, जिसका मजदूर लगातार विरोध कर रहे हैं. प्रबंधन को चाहिए कि वह मजदूरों के साथ अन्याय न करे और उनके रोजगार को सुरक्षित रखे.
प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि झारखंड राज्य की स्थापना का उद्देश्य ही यह था कि गरीबों और मजदूरों को न्याय मिले. ठेका मजदूरों का हक छीनने की कोशिश हो रही है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा. जरूरत पड़ी तो यह मुद्दा केंद्र सरकार तक उठाया जाएगा. आजसू पार्टी ने एचईसी प्रबंधन को चेतावनी दी है कि यदि 17 दिनों से चल रहे आंदोलन का समाधान नहीं निकाला गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
प्रदर्शन के बाद एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता दिलीप सिंह ने की और कहा कि 25 वर्षों से काम कर रहे मजदूरों को अब आउटसोर्सिंग के हवाले करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक किसी भी मजदूर ने आउटसोर्सिंग के लिए फॉर्म नहीं भरा है. जब तक पुरानी व्यवस्था बहाल नहीं होती और चार महीने का बकाया वेतन नहीं मिलता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
सभा को रंथु लोहरा, मनोज पाठक, उवैस आजाद, वाई त्रिपाठी, राजेश शर्मा, मोईन अंसारी, शारदा देवी, शांति देवी, रोहित पाण्डेय, प्रेम नाथ शाहदेव, फिरोज अंसारी सहित कई अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया.