Search

आजसू छात्र संघ 22 जून को बलिदान दिवस मनायेगा, बनी रणनीति

 Ranchi :   आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता और आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर ने आज रांची स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित आजसू छात्र संघ की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 22 जून को  बलिदान दिवस के माध्यम से राज्य के नवनिर्माण के लिए हुंकार भरेंगे.

 

श्री प्रभाकर ने कहा कि झारखंड राज्य के निर्माण में छात्रों और युवाओं की ऐतिहासिक भूमिका रही है और अब समय आ गया है कि वे पुनः जनता के हक और अधिकारों की लड़ाई में आगे आयें

 

बैठक की अध्यक्षता आजसू छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने की, जबकि संचालन कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो ने किया.

 

ओम वर्मा ने बताया कि 22 जून को रांची में आयोजित बलिदान दिवस ऐतिहासिक होगा. इसे सफल बनाने के लिए छात्र संघ के कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुट गये हैं. इस समारोह में राज्यभर से कार्यकर्ताओं के जुटने की संभावना है.

 

कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो ने झारखंड सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने छात्रों और युवाओं से सिर्फ वादे किये, लेकिन उन्हें निभाया नहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो सरकार रोजगार और बेरोजगारी भत्ते के मुद्दे पर विफल रही है. शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी कोई ठोस प्रयास नहीं किये गये हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp