Search

झारखंड में छात्रवृत्ति भुगतान में देरी पर आजसू छात्र संघ का ‘जनाक्रोश मार्च’ कल

 Ranchi : राज्य में पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लंबित भुगतान को लेकर आजसू छात्र संघ कल ‘शिक्षा के लिए भिक्षा जनाक्रोश मार्च’ निकालेगा. यह मार्च बापू वाटिका, मोराबादी से राजभवन तक आयोजित होगा, जिसमें राज्य से बड़ी संख्या में छात्र शामिल होने की संभावना है. संघ का कहना है कि लाखों छात्रों की छात्रवृत्ति रोके जाने से गहरा आक्रोश है और सरकार की चुप्पी असहनीय हो गई है.

 

मार्च के दौरान आजसू छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगा और मांग करेगा कि 2024–25 सत्र की लंबित छात्रवृत्ति के वितरण में तत्काल हस्तक्षेप किया जाए. साथ ही e-Kalyan पोर्टल पर सभी लंबित आवेदनों की स्थिति सार्वजनिक करने का निर्देश सरकार को दिया जाए, ताकि व्यवस्था पारदर्शी हो सके.

 


आजसू केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो, वरीय उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव तथा युवा आजसू रांची नगर अध्यक्ष अमित यादव ने बताया कि झारखंड के एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लाखों छात्र पिछले कई महीनों से छात्रवृत्ति का इंतज़ार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह देरी केवल प्रशासनिक नहीं बल्कि सरकार की गंभीर लापरवाही का परिणाम है, जो विद्यार्थियों के भविष्य को अंधेरे में धकेल रही है.

 


कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो ने कहा जब तक एक-एक छात्र को उसकी पूरी छात्रवृत्ति नहीं मिल जाती, हमारा आंदोलन थमेगा नहीं. यदि सरकार विद्यार्थियों के अधिकारों पर चुप्पी साधे रहेगी, तो यह संघर्ष और तेज होगा.प्रदेश उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव ने सवाल उठाया “छात्रवृत्ति कोई दया नहीं, यह हमारा अधिकार है. सरकार की चुप्पी ने लाखों विद्यार्थियों का शैक्षणिक वर्ष जोखिम में डाल दिया है.

 

प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा यह आंदोलन किसी व्यक्ति या पार्टी का नहीं, बल्कि उन लाखों विद्यार्थियों का है जो समान अवसर और बेहतर भविष्य की उम्मीद रखते हैं. शिक्षा के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

 


संघ के अनुसार-

  •  राज्य सरकार ने 11.34 लाख विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा की थी.
  •  लेकिन अब तक मात्र 7.45 लाख छात्रों को आंशिक भुगतान हुआ है.
  •  3.5 लाख से अधिक ओबीसी छात्र अब भी पहली किस्त की प्रतीक्षा में हैं.

रांची, लोहरदगा, गुमला, हज़ारीबाग, गिरिडीह, रामगढ़, धनबाद और बोकारो सहित कई जिलों में छात्र बीते एक महीने से लगातार धरना–प्रदर्शन कर रहे हैं, परंतु सरकार की ओर से कोई ठोस पहल नहीं हुई है.

 

‘शिक्षा के लिए भिक्षा’ आंदोलन का विवरण

  •  तिथि : 27 नवम्बर 2025
  •  समय : प्रातः 10:00 बजे
  •  स्थान : बापू वाटिका, मोराबादी से राजभवन, रांची
  •  उद्देश्य : छात्रवृत्ति वितरण में देरी पर सरकार का ध्यान आकर्षित करना और विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान की मांग उठाना

संघ ने स्पष्ट किया कि यह मार्च पूर्णतः शांतिपूर्ण एवं विधिसम्मत होगा. सभी प्रतिभागियों को प्रशासनिक नियमों के पालन का निर्देश दिया गया है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp