Search

रांची विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र में देरी पर आजसू ने निकाली शव यात्रा, प्रशासनिक भवन में तालाबंदी की

Ranchi :  रांची विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र में देरी होने को लेकर आजसू ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जयपाल सिंह स्टेडियम से रांची विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन तक शव यात्रा भी निकाली गई. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आजसू के कार्यकर्ता और विश्वविद्यालय के छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन मुरादाबाद और छात्रों के भविष्य के साथ खेलना बंद करो जैसे नारे लगाये. 

 

प्रदर्शनकारियों ने प्रशासनिक भवन के सामने शव का पुतला जलाया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही प्रशासनिक भवन में तालाबंदी की और वहां धरने पर बैठ गए.  इस प्रदर्शन में आजसू ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर शैक्षणिक सत्र में देरी, पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा न होने, ईडीपीसी बंद कर उसे किसी निजी कंपनी को सौंपने और अन्य मुद्दों को लेकर सवाल उठाए.

 

डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर प्रदर्शन कर रहे आजसू कार्यकर्ताओं से बात करने आए, लेकिन छात्रों ने उनका बहिष्कार किया और साफ तौर पर कहा कि वे सिर्फ कुलपति से ही संवाद करेंगे.आजसू ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न किया जाए और शैक्षणिक सत्र को सुचारू रूप से चलाया जाए.

 

Uploaded Image

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp