विपक्षी खेमे से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नहीं… बोल कर शरद पवार ने मोदी विरोधी दलों को निराश कर दिया इसे भी पढ़ें - राष्ट्रपति">https://lagatar.in/presidential-election-chief-minister-hemant-soren-will-go-to-delhi-today-to-attend-the-all-party-meeting/">राष्ट्रपति
चुनाव : सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज जाएंगे दिल्ली !
सुनवाई के दौरान अनंत सिंह कोर्ट रूम में ही मौजूद थे
इस मामले की सुनवाई MP-MLA कोर्ट के स्पेशल जज त्रिलोकी दुबे की अदालत में हुई. सभी पक्षों को सुनने के बाद स्पेशल जज त्रिलोकी दुबे ने अपना फैसला सुनाया है. जिसमें अनंत सिंह को दोषी करार दिया गया है. बता दें कि जब MP-MLA कोर्ट के इस मामले में सुनवाई हो रही थी. तब अनंत सिंह कोर्ट रूम में ही मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - सम्राट">https://lagatar.in/samrat-prithvirajs-magic-did-not-work-at-the-box-office-did-business-of-only-62-30-crores-in-11-days/">सम्राटपृथ्वीराज का बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू, 11 दिनों में केवल 62.30 करोड़ का किया बिजनेस
16 अगस्त 2019 को अनंत सिंह के घर हुई थी छापेमारी
बता दें कि 16 अगस्त 2019 को पुलिस टीम ने अनंत सिंह के घर पर 11 घंटे तक छापेमारी की थी. जहां से पुलिस ने एक एके-47, 2 जिंदा हैंड ग्रेनेड, एक खाली मैग्जीन और 26 कारतूस बरामद किये थे. इस अभियान को एएसपी लिपि सिंह ने लीड किया था. इस दौरान अनंत सिंह ने लिपि सिंह के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग किया था. अपशब्द कहे जाने के खिलाफ भी अनंत सिंह एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसे भी पढ़ें - Whatsapp">https://lagatar.in/whatsapp-is-coming-with-13-new-features-now-you-can-send-up-to-2gb-of-files-photos-and-more/">Whatsapp13 New फीचर्स के साथ आ रहा है, अब आप भेज सकेंगे 2GB तक की Files, Photos और भी बहुत कुछ [wpse_comments_template]

Leave a Comment